अयोध्या में बॉक्सिंग चैंपियनशिप समापन समारोह में पहुंचे सांसद जगदंबिका पाल, विपक्ष पर साधा निशाना
डुमरियागंज के भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि “विपक्ष राम मंदिर निर्माण की तारीख तक नहीं बता पाया, जबकि भाजपा सरकार ने न सिर्फ तारीख बताई, बल्कि भव्य मंदिर का निर्माण भी पूरा कर दिखाया।”
अयोध्या/डुमरियागंज/जनमत न्यूज। अयोध्या में आयोजित बॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता के समापन समारोह में डुमरियागंज के भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि “विपक्ष राम मंदिर निर्माण की तारीख तक नहीं बता पाया, जबकि भाजपा सरकार ने न सिर्फ तारीख बताई, बल्कि भव्य मंदिर का निर्माण भी पूरा कर दिखाया।”
सांसद पाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 25 नवंबर को श्रीराम मंदिर पर ध्वज पताका फहराएंगे, जो पूरे देश के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा। उन्होंने यह भी कहा कि अयोध्या से जल्द ही अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा शुरू होने जा रही है, जिससे प्रदेश के पर्यटन, रोजगार और व्यापार को नई गति मिलेगी।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए पाल ने कहा कि “राहुल गांधी ने छठ पर्व और छठी मैया का अपमान किया है। वे कभी किसी अन्य धर्म के पर्व का अपमान करके दिखाएं।”
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सांसद ने दावा किया कि एनडीए दो-तिहाई बहुमत से जीत दर्ज करेगा, और इस चुनाव में महिलाओं की भागीदारी ऐतिहासिक रही है।
अंत में उन्होंने युवाओं को खेलों में आगे आने का आह्वान करते हुए कहा कि खेल अनुशासन, परिश्रम और राष्ट्रप्रेम की भावना को सशक्त बनाते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में प्रतिभा, आत्मविश्वास और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देते हैं।

Janmat News 
