जगुआर से छह लोगों को कुचलने वाला आरोपी रचित मध्यान लखनऊ से गिरफ्तार, गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज

पुलिस अब आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। प्रारंभ में उस पर लापरवाही से वाहन चलाने (धारा 279, 304A) का मुकदमा दर्ज किया गया था, लेकिन घटना में छह की मौत और कई के घायल होने के चलते अब उस पर गैर इरादतन हत्या (धारा 304) का मामला दर्ज कर लिया गया है।

जगुआर से छह लोगों को कुचलने वाला आरोपी रचित मध्यान लखनऊ से गिरफ्तार, गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज
REPORTED BY - RAJNISH CHHABI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

लखनऊ/जनमत न्यूज। प्रयागराज में जगुआर कार से छह लोगों को कुचलने वाले आरोपी रचित मध्यान को पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है। रचित इलाहाबाद के एक नामी कारोबारी का बेटा बताया जा रहा है। घटना के बाद से वह फरार था, लेकिन पुलिस ने उसे लखनऊ के एक निजी अस्पताल से हिरासत में ले लिया, जहां वह उपचार करा रहा था।

जानकारी के अनुसार, पुलिस अब आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। प्रारंभ में उस पर लापरवाही से वाहन चलाने (धारा 279, 304A) का मुकदमा दर्ज किया गया था, लेकिन घटना में छह की मौत और कई के घायल होने के चलते अब उस पर गैर इरादतन हत्या (धारा 304) का मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के समय आरोपी के नशे में होने की भी जांच की जा रही है। हादसे की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक जांच और सीसीटीवी फुटेज की भी बारीकी से जांच की जा रही है।

प्रयागराज की यह दर्दनाक घटना प्रदेशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग मांग कर रहे हैं कि आरोपी को सख्त सजा दी जाए ताकि ऐसे हादसों पर लगाम लग सके।