अराजक तत्वों ने खड़ी गाड़ियों में लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस
घर के बाहर खड़ी दो कारों में अज्ञात अराजक तत्वों ने आग लगा दी। जिसके बाद आग लगने से कार धू धू कर जलने लगीं। कार मालिकों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को बुझाया।

हरदोई/जनमत। हरदोई में घर के बाहर खड़ी दो कारों में अज्ञात अराजक तत्वों ने आग लगा दी। जिसके बाद आग लगने से कार धू धू कर जलने लगीं। कार मालिकों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को बुझाया। घटना के समय ही तीन युवकों के गाड़ियों में आग लगाकर मौके से भागने की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं। अब पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। कार मालिकों ने कार में आग लगाए जाने की बात कही है।
मामला हरदोई जिले में कोतवाली शहर क्षेत्र के आजाद नगर का है। जहां दो कारों में आग लगाने का मामला सामने आया है। दरअसल इसी मोहल्ले के रहने वाले आलोक श्रीवास्तव और विवेक मिश्रा की कार उनके घर के पड़ोस में एक प्लाट में खड़ी थी। देर रात अचानक कार धू धू कर जलने लगी जिससे हड़कंप मच गया। आनन फानन में मौके पर पहुंचे कार मालिकों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए। जिसके बाद मामले की सूचना स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मियों को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। वही कार में आग लगने की घटना के समय तीन युवकों के कार में आग लगाकर मौके से भागने की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जिनके सहारे पुलिस अराजक तत्वों की तलाश में जुटी हुई है वही कार मालिकों का कहना है कि उनकी खड़ी गाड़ियों में देर रात युवकों ने आग लगा दी है जिसकी वजह से उनकी कार जल गईं हैं।
REPORTED BY - SUNIL KUMAR
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR