रायबरेली में दहेज हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार, न्यायालय ने भेजा जेल

रायबरेली पुलिस को दहेज हत्या के मामले में बड़ी सफलता मिली है। हरचंदपुर थाना पुलिस ने दहेज हत्या के वांछित आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

रायबरेली में दहेज हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार, न्यायालय ने भेजा जेल
Published By- Diwaker Mishra

रायबरेली से महताब खान की रिपोर्ट

रायबरेली/जनमत न्यूज़। उप्र की रायबरेली पुलिस को दहेज हत्या के मामले में बड़ी सफलता मिली है। हरचंदपुर थाना पुलिस ने दहेज हत्या के वांछित आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

मामला थाना हरचंदपुर क्षेत्र का है, जहां दहेज प्रताड़ना के बाद महिला की मौत के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी विष्णु प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया। विष्णु पर पत्नी की दहेज के लिए हत्या करने का आरोप है।

पुलिस के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी विष्णु प्रताप सिंह, पुत्र शिवमूर्ति सिंह, निवासी शंकरगढ़ मजरे डिडौली, थाना हरचंदपुर, जनपद रायबरेली है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक धीरेंद्र कुमार वर्मा और हेड कांस्टेबल नितिन कुमार शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि दहेज हत्या जैसे गंभीर अपराधों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।