फतेहपुर: पत्नी ने प्रेमिका के साथ मिलकर करा दी पति की हत्या, समलैंगिक संबंधों में था रोड़ा

फतेहपुर के असोथर थाना क्षेत्र में हुई सुमेर हत्याकांड का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में सामने आया कि हत्या प्रेम संबंधों के चलते कराई गई। बता दें कि मृतक की पत्नी रेनू देवी और मालती देवी के बीच डेढ़ साल से समलैंगिक संबंध था।

फतेहपुर: पत्नी ने प्रेमिका के साथ मिलकर करा दी पति की हत्या, समलैंगिक संबंधों में था रोड़ा
Published By- Diwaker Mishra

फतेहपुर से भीमशंकर की रिपोर्ट

फतेहपुर/जनमत न्यूज। उप्र के फतेहपुर जनपद के असोथर थाना क्षेत्र में हुई सुमेर हत्याकांड का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में सामने आया कि हत्या प्रेम संबंधों के चलते कराई गई। बता दें कि मृतक की पत्नी रेनू देवी और मालती देवी के बीच डेढ़ साल से समलैंगिक संबंध था।

मालती ने तीन शादियां की थी, हाल ही में अपने एक बच्चे के साथ रहती थी मालती और रेनू दोनों साथ रहना चाहती थीं जैसे ही मृतक सुमेर को इस बात की जानकारी लगी तो उसने मिलने-जुलने पर रोक लगा दी। जिसको लेकर दोनों से बर्दाश्त नहीं हुआ तो, दोनों ने मिलकर सुमेर की हत्या की साजिश रची और ट्यूबवेल में जाकर मरवा दिया।

आरोप है कि मृतक की पत्नी रेनू अपने करीबी ई - रिक्शा चालक जितेंद्र गुप्ता को 60 हजार रुपये में हत्या की सुपारी में रची गई, शूटरों ने रस्सी से गला दबाकर और चाकू से गला रेतकर सुमेर की ट्यूबवेल में घात लगाकर पांच लोगों ने मिलकर हत्या कर दी।

पुलिस ने इस मामले में मालती देवी, रेनू देवी और शूटर राजू सोनकर को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो अन्य आरोपी जितेंद्र गुप्ता, रामप्रकाश उर्फ मद्दू फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।