मुज़फ्फरनगर में एसएसपी संजय वर्मा का औचक निरीक्षण, पुलिस महकमे में मची खलबली
एसएसपी संजय वर्मा ने विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए अभिलेखों, रजिस्टरों और कार्यप्रणाली की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने लंबित प्रकरणों, शिकायतों के निस्तारण की स्थिति तथा कार्यालयों की साफ-सफाई और अनुशासन पर विशेष ध्यान दिया।
मुजफ्फरनगर से संजय कुमार की रिपोर्ट —
मुज़फ्फरनगर/जनमत न्यूज। जनपद मुज़फ्फरनगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने अचानक औचक निरीक्षण कर पुलिस व्यवस्था का गहन जायजा लिया। बिना पूर्व सूचना किए गए इस निरीक्षण से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और अधिकारियों-कर्मचारियों में सक्रियता देखने को मिली। निरीक्षण के दौरान संबंधित सभी पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
एसएसपी संजय वर्मा ने विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए अभिलेखों, रजिस्टरों और कार्यप्रणाली की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने लंबित प्रकरणों, शिकायतों के निस्तारण की स्थिति तथा कार्यालयों की साफ-सफाई और अनुशासन पर विशेष ध्यान दिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसमस्याओं का समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से समाधान सुनिश्चित किया जाए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कर्तव्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को समय पालन, अनुशासन और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने की हिदायत दी। साथ ही यह भी कहा कि आम जनता के साथ संवेदनशील और विनम्र व्यवहार पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने जनसुनवाई व्यवस्था को और प्रभावी बनाने, अपराध नियंत्रण पर सख्ती से काम करने तथा कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि थाना स्तर पर ही अधिकतर समस्याओं का समाधान होना चाहिए, ताकि लोगों को अनावश्यक रूप से भटकना न पड़े।
एसएसपी के औचक निरीक्षण से पुलिस प्रशासन में सतर्कता का माहौल बना हुआ है। अधिकारियों को स्पष्ट संदेश मिला है कि कार्यप्रणाली में सुधार और जवाबदेही तय करना प्राथमिकता है। इस कार्रवाई को जिले में बेहतर पुलिसिंग की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

Janmat News 
