शाहजहांपुर में दो बसों की भीषण भिड़ंत में रोडवेज चालक की मौत — चार यात्री घायल

एक गाय अचानक सड़क पार करने लगी, जिसे बचाने के प्रयास में निजी बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और सामने से आ रही उत्तर प्रदेश रोडवेज बस से टकरा गया।

शाहजहांपुर में दो बसों की भीषण भिड़ंत में रोडवेज चालक की मौत — चार यात्री घायल
REPORTED BY - RAJEEV SHUKLA, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

शाहजहांपुर/जनमत न्यूज़। जनपद के सिधौली थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो बसों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस भीषण दुर्घटना में रोडवेज बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसा रात करीब 9 बजे लक्ष्य इंस्टीट्यूट के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक गाय अचानक सड़क पार करने लगी, जिसे बचाने के प्रयास में निजी बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और सामने से आ रही उत्तर प्रदेश रोडवेज बस से टकरा गया।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बसों के अगले हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सिधौली थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को तत्काल मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर भेजा, जहां उनका उपचार जारी है।

मृतक चालक की पहचान पप्पू (निवासी गौरीफंटा डिपो) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।