77वें गणतंत्र दिवस पर राम नगरी अयोध्या देशभक्ति के रंग में रंगी, शहर से गांव तक फहराया तिरंगा

अमर शहीदों द्वारा देश की आज़ादी और लोकतंत्र की रक्षा के लिए दी गई कुर्बानियों को श्रद्धापूर्वक याद किया गया। वक्ताओं ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का स्मरण कराता है तथा देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने का संदेश देता है।

77वें गणतंत्र दिवस पर राम नगरी अयोध्या देशभक्ति के रंग में रंगी, शहर से गांव तक फहराया तिरंगा
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

अयोध्या से आजम खान की रिपोर्ट —

अयोध्या/जनमत न्यूज। 77वें गणतंत्र दिवस की वर्षगांठ के अवसर पर राम नगरी अयोध्या में देशभक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला। शहर से लेकर गांव तक सरकारी और गैर-सरकारी भवनों पर पूरे सम्मान और गर्व के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया। हर ओर देशप्रेम, उत्साह और राष्ट्रभक्ति का माहौल दिखाई दिया।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर, लोक निर्माण विभाग सीडी-2, लेफ्ट सिंचाई खंड, सरयू नहर खंड, विद्युत विभाग एसी कार्यालय, अयोध्या विकास प्राधिकरण तथा उप परियोजना प्रबंधक के निर्माणाधीन भवन परिसर सहित विभिन्न सरकारी कार्यालयों और संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान अधिकारियों, कर्मचारियों और आमजन ने तिरंगे को सलामी दी और संविधान तथा लोकतांत्रिक मूल्यों पर चर्चा की।

कार्यक्रमों के दौरान अमर शहीदों द्वारा देश की आज़ादी और लोकतंत्र की रक्षा के लिए दी गई कुर्बानियों को श्रद्धापूर्वक याद किया गया। वक्ताओं ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का स्मरण कराता है तथा देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने का संदेश देता है।

सभी स्थानों पर धूमधाम से ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रमों के समापन पर मिष्ठान वितरण किया गया और एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गईं। पूरे जनपद में उत्सव और उल्लास का वातावरण बना रहा।