CISF में चयन के बाद प्रतापगढ़ पहुंचे अंकित पाल का अनवर हॉकी सोसाइटी ने किया भव्य सम्मान

अंकित पाल की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे जनपद प्रतापगढ़ के लिए गौरव की बात है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अंकित पाल भविष्य में भी देश और जिले का नाम रोशन करेंगे और युवाओं को खेल व सेवा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा देंगे।

CISF में चयन के बाद प्रतापगढ़ पहुंचे अंकित पाल का अनवर हॉकी सोसाइटी ने किया भव्य सम्मान
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

प्रतापगढ़ से विकास गुप्ता की रिपोर्ट —

प्रतापगढ़/जनमत न्यूज। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में चयनित होने के बाद जब अंकित पाल अपने गृह जनपद प्रतापगढ़ पहुंचे, तो उनके सम्मान में अनवर हॉकी सोसाइटी की ओर से एक गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में खेल जगत से जुड़े कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने शिरकत कर अंकित पाल को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्रीड़ा अधिकारी पूनम लता राज उपस्थित रहीं। उनके साथ अनवर हॉकी समिति के कोच जसीम अहमद, अलाउद्दीन, पूर्व रणजी खिलाड़ी आदित्य शुक्ला, मुख्तार अहमद, बबलू सहित अनेक खेल प्रेमी और खिलाड़ी मौजूद रहे। सभी ने अंकित पाल की सफलता की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम की विशेष शोभा पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी एवं जूनियर वर्ल्ड कप मेडलिस्ट अनवर खान की उपस्थिति से बढ़ी। उन्होंने अंकित पाल को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अनुशासन, परिश्रम और आत्मविश्वास के बल पर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है, जो आने वाली पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक है।

वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि अंकित पाल की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे जनपद प्रतापगढ़ के लिए गौरव की बात है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अंकित पाल भविष्य में भी देश और जिले का नाम रोशन करेंगे और युवाओं को खेल व सेवा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा देंगे। सम्मान समारोह का समापन उत्साहपूर्ण माहौल, तालियों और शुभकामनाओं के साथ किया गया।