गड्ढों में तब्दील सड़क पर बैठकर प्रशासन के खिलाफ जताया आक्रोश

आक्रोशित मोहल्लेवासी स्थानीय सभासद के साथ सड़क पर उतरे और गड्ढों में बैठकर नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पालिका के अफसर दफ्तरों में आराम फरमा रहे हैं, जबकि जनता रोज़ाना हादसों का शिकार हो रही है।

गड्ढों में तब्दील सड़क पर बैठकर प्रशासन के खिलाफ जताया आक्रोश
REPORTED BY - MAHATAB KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली/जनमत न्यूज़। नगर पालिका प्रशासन की घोर लापरवाही और भ्रष्ट रवैये ने वार्ड नम्बर 18 की मलिकमऊ कॉलोनी के लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। शहीद शैलेन्द्र सिंह के आवास तक जाने वाली मुख्य सड़क की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि अब वह गड्ढों में तब्दील हो गई है। हालात यह हैं कि वाहन चलाना तो दूर, पैदल गुजरना भी खतरे से खाली नहीं है।

रविवार को आक्रोशित मोहल्लेवासी स्थानीय सभासद के साथ सड़क पर उतरे और गड्ढों में बैठकर नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पालिका के अफसर दफ्तरों में आराम फरमा रहे हैं, जबकि जनता रोज़ाना हादसों का शिकार हो रही है।

स्थानीय निवासियों का आरोप है कि खराब सड़क को लेकर कई बार नगर पालिका में शिकायत की गई, लेकिन अधिकारियों ने सुध लेना ज़रूरी नहीं समझा। नतीजा यह हुआ कि आए दिन स्कूली बच्चे और राहगीर चोटिल हो रहे हैं।

प्रदर्शनकारियों ने साफ चेतावनी दी कि अगर जल्द ही सड़क की मरम्मत शुरू नहीं की गई, तो वे नगर पालिका कार्यालय का घेराव करने को बाध्य होंगे। मोहल्लेवासियों का कहना है कि टैक्स चुकाने के बाद भी उन्हें बुनियादी सुविधाएँ नहीं मिल रही हैं। इस प्रदर्शन ने न सिर्फ नगर पालिका प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि यह भी उजागर कर दिया है कि जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी आम जनता की परेशानियों को लगातार बढ़ा रही है।