आज से शुरू हुई पीईटी परीक्षा, 39 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हर सेंटर पर सटीक निगरानी !

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा यानी पीईटी 2025 का आयोजन आज 6 और 7 सितंबर को प्रदेश के 46 जिलों में किया जा रहा है. पीईटी परीक्षा को लेकर..................

आज से शुरू हुई पीईटी परीक्षा, 39 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हर सेंटर पर सटीक निगरानी !
Reported By:MAHTAB KHAN,Published By: JYOTI KANOJIYA

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा यानी पीईटी 2025 का आयोजन आज  6 और 7 सितंबर को प्रदेश के 46 जिलों में किया जा रहा है. पीईटी परीक्षा को लेकर प्रदेश में 1479 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिले में इस परीक्षा को लेकर बड़ा आयोजन किया गया है। कुल 39,552 परीक्षार्थी दो दिनों तक परीक्षा देंगे। प्रशासन ने इसके लिए 23 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। परीक्षा 6 और 7 सितंबर को होगी और दोनों दिनों में सुबह व शाम की दो-दो पालियों में परीक्षार्थी शामिल होंगे।

अभ्यर्थियों को केंद्र पर निर्धारित समय से पहले पहुंचने और सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी कैमरों की तीसरी आंख से निगरानी की जा रही है। इसके अलावा केंद्रों के बाहर पुलिस बल की तैनाती भी की गई है ताकि किसी तरह की गड़बड़ी न हो। जिला प्रशासन ने कहा है कि परीक्षा शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से कराई जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए हैं।

प्रारंभिक अर्हता परीक्षा को नकलविहीन, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न करने के लिए यूपी पुलिस के साथ ही एसटीएफ की भी तैनाती की गई है. इस अर्हता परीक्षा को आयोजित कराने के लिए 2958 सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही 01 लाख 64 हजार 615 कार्मिकों की तनाती की गई है. परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से लाइव मॉनिटरिंग की भी व्यवस्था की गई है.

वहीं, संगम नगरी प्रयागराज में भी पीईटी परीक्षा को लेकर 67 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 67 परीक्षा केंद्रों पर कुल 96 हजार 480 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे. हर परीक्षा केंद्र पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल, कैलकुलेटर और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने पर पाबंदी लगाई गई है. स्क्रीनिंग के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश किया जा रहा है. पुरुष परीक्षार्थियों की स्क्रीनिंग पुरुष पुलिसकर्मी और महिला परीक्षार्थियों की स्क्रीनिंग महिला पुलिसकर्मी द्वारा की जा रही है.


पीईटी परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों का कहना है कि 2023 के बाद यह अर्हता परीक्षा आयोजित हो रही है. अभ्यर्थियों की मांग है कि निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से यह परीक्षा आयोजित होनी चाहिए. इसके साथ ही साथ सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन भी सरकार को जल्द जारी करना चाहिए. ताकि इस अर्हता परीक्षा का उद्देश्य पूरा हो सके और युवाओं को रोजगार भी मिल सके