आज से शुरू हुई पीईटी परीक्षा, 39 हज़ार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल
जनपद में इस परीक्षा को लेकर प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं। जानकारी के अनुसार जिले में कुल 39,552 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा का आयोजन 6 और 7 सितंबर को किया जा रहा है।

रायबरेली/जनमत न्यूज। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) शनिवार से शुरू हो गई। जनपद में इस परीक्षा को लेकर प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं। जानकारी के अनुसार जिले में कुल 39,552 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा का आयोजन 6 और 7 सितंबर को किया जा रहा है। दोनों दिनों में सुबह और शाम की दो-दो पालियों में परीक्षार्थी शामिल होंगे।
परीक्षा के लिए जिले में 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा को नकलविहीन और पारदर्शी बनाने के लिए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। केंद्रों के बाहर पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो। केंद्रों पर व्यवस्था दुरुस्त रखने और अनुशासन बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।
अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से पहले पहुँचने और आयोग द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और नकलविहीन माहौल में संपन्न कराया जाएगा।