बिहार आने पर लालू का तंज नितीश की राजनीति और JDU का पिंडदान करने आ रहे पीएम मोदी !
बिहार के गया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहु-प्रतीक्षित दौरे से पहले, राज्य की सियासत में 'तू-तू, मैं-मैं' का दौर शुरू हो गया है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर एक तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा

बिहार/जनमत न्यूज़:- बिहार के गया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहु-प्रतीक्षित दौरे से पहले, राज्य की सियासत में 'तू-तू, मैं-मैं' का दौर शुरू हो गया है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर एक तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "प्रधानमंत्री मोदी जी आज गया में नीतीश कुमार की राजनीति और उनकी पार्टी का पिंडदान करने आ रहे हैं।" लालू यादव ने इसके साथ एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने पीएम से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा न देने की अपनी जिद का भी 'पिंडदान' करने की अपील की है।
तेजस्वी का वार, 'झूठ और जुमलों की दुकान लगेगी'
लालू यादव के इस बयान के बाद, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने भी 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा, "आज गया में लगेगी झूठ और जुमलों की दुकान! प्रधानमंत्री जी, गया में बिना हड्डी की जुबान से आज झूठ और जुमलों का हिमालय खड़ा करेंगे, लेकिन बिहार की न्यायप्रिय जनता दशरथ मांझी की तरह उनके झूठ और जुमलों के इन विशाल पहाड़ों को तोड़ देगी।" तेजस्वी ने पीएम मोदी से उनकी सरकार के 11 साल और एनडीए सरकार के 20 साल का हिसाब भी मांगा। ये तीखे बयान यह दर्शाते हैं कि आगामी चुनाव से पहले बिहार की राजनीति में माहौल पूरी तरह से गर्मा चुका है।
पीएम मोदी का दौरा, 13 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गयाजी और बेगूसराय के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे बोधगया की जनसभा से बिहार में करीब 13 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत एनडीए के कई नेता मौजूद रहेंगे।
चुनाव से पहले पीएम मोदी का यह दौरा भाजपा-जेडीयू गठबंधन के लिए अहम माना जा रहा है