Pad 3 और OnePlus 13s की एक साथ एंट्री: जानें तारीख, फीचर्स और धमाकेदार ऑफर्स

OnePlus अपने फैन्स के लिए 5 जून को डबल सरप्राइज़ लेकर आ रहा है। जहां एक तरफ OnePlus 13s स्मार्टफोन की लॉन्चिंग का इंतजार था, वहीं अब कंपनी ने OnePlus Pad 3 टैबलेट की घोषणा भी कर दी है।...

Pad 3 और OnePlus 13s की एक साथ एंट्री: जानें तारीख, फीचर्स और धमाकेदार ऑफर्स
Published By: Satish Kashyap

Tech News:  OnePlus के यूजर्स अब तक 5 जून को लॉन्च होने वाले OnePlus 13s स्मार्टफोन को लेकर उत्साहित थे। अब कंपनी ने अपने फॉलोअर्स के उत्साह को और बढ़ाते हुए अपने अपकमिंग टैबलेट OnePlus Pad 3 की लॉन्चिंग की जानकारी भी साझा कर दी है। OnePlus ने ऑफिशियल वेबसाइट पर इस डिवाइस से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारियां और प्री-बुकिंग से जुड़े ऑफर्स भी जारी किए हैं।

अगर आप OnePlus ब्रांड के फैन हैं, तो ये जानकर आपको दोगुनी खुशी होगी कि OnePlus Pad 3 भी 5 जून को ही लॉन्च होगा, यानी OnePlus 13s और Pad 3 दोनों एक ही दिन बाजार में एंट्री लेंगे। इस दिन कंपनी का वैश्विक स्तर पर बड़ा लॉन्च इवेंट होने वाला है, जिसमें ये डिवाइस North America, Europe और UK में रिलीज किए जाएंगे।

OnePlus की वेबसाइट पर लाइव किए गए लॉन्च पेज से पता चला है कि कंपनी इस टैबलेट को कई जबरदस्त डील्स के साथ पेश कर रही है। प्री-ऑर्डर करने पर $30 (करीब ₹2,600) की छूट मिल रही है। इतना ही नहीं, बुकिंग करने वाले यूजर्स को OnePlus 13R जीतने का मौका भी मिलेगा। साथ ही कंपनी दो गिफ्ट आइटम्स फ्री में दे रही है, जिनकी कुल कीमत करीब $299 (₹25,000) बताई जा रही है। यदि ग्राहक पुराना डिवाइस एक्सचेंज करते हैं, तो अतिरिक्त $100 (₹8,500) की छूट भी प्राप्त कर सकते हैं।

माना जा रहा है कि OnePlus Pad 3 असल में हाल ही में चीन में लॉन्च किए गए Pad 2 Pro का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें 13.2-इंच का LCD डिस्प्ले होगा जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 900 निट्स ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इसका डिजाइन काफी पतला होगा और मोटाई सिर्फ 5.97mm बताई जा रही है। इसके अलावा इसमें 13MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

परफॉर्मेंस की बात करें तो OnePlus ने अपने लॉन्च पेज पर कन्फर्म किया है कि Pad 3 में Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिलेगा, जिससे यह Apple iPad को परफॉर्मेंस के मामले में चुनौती देगा। इसके ग्लोबल लॉन्च के बाद जल्द ही भारत में भी इसकी एंट्री हो सकती है।