भीषण गर्मी में परेशान हुए मरीज और तीमारदार लाइट जलाने के लिए इनवर्टर
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक के गृह जनपद हरदोई के मेडिकल कालेज के अधीन जिला अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें तीमारदार हाथ से पंखा करते हुए नजर आ रहे हैं।

लखनऊ (जनमत): उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक के गृह जनपद हरदोई के मेडिकल कालेज के अधीन जिला अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें तीमारदार हाथ से पंखा करते हुए नजर आ रहे हैं। इसको लेकर सपा ने तंज कसा है और कहा है कि डिप्टी सीएम के गृह जनपद में यह हाल है तो अन्य जनपदों का क्या हाल होगा समझा जा सकता है।
मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल है गर्मी के मौसम में लाइट जाने के बाद जनरेटर नहीं चलाया जाता मेडिकल कॉलेज में इनवर्टर से केवल कुछ लाइट जल रही है। लेकिन पंखे कूलर और आवश्यक उपकरण बंद पड़े हैं। इससे मरीज और तीमारदार भीषण गर्मी में काफी परेशान है।मरीजो पर तीमारदारों के द्वारा पंखा झलने का किसी ने वीडियो बना लिया और उसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।वीडियो के वायरल होने के बाद सपा नेता राम ज्ञान गुप्ता ने मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए हैं।
राम ज्ञान गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था बहुत ही लचर है हरदोई से उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक आते है। यहां के स्वास्थ्य व्यवस्था इतनी बेकार है कि अस्पताल में लाइट जाने के बाद वहां के मरीज हाथ से पंखा से हवा करते हैं न यहां पर जनरेटर की व्यवस्था है और न ही लाइट की व्यवस्था है और बिल्डिंग तो बन गई है लेकिन वहां पर कोई भी डॉक्टर नहीं है जब यहां से जिम्मेदारों से बात करो तो एक दूसरे पर टालते रहते हैं स्वास्थ्य विभाग में जितने भी अधिकारी कर्मचारी हैं वह लापरवाह है हरदोई के अस्पताल में कोई भी व्यवस्थाएं नहीं है वहां के मरीज सब परेशान है।