बहराइच में बाइक चोर गैंग का भंडाफोड़, 7 मोटरसाइकिल समेत 3 अभियुक्त गिरफ्तार
बहराइच के कोतवाली नगर पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 7 चोरी की मोटरसाइकिलें और 8 मोटरसाइकिलों की चेसिस तथा कई कलपुर्जे बरामद किए हैं।
बहराइच से रिजवान खान की रिपोर्ट
बहराइच/जनमत न्यूज़। उप्र के बहराइच जनपद के कोतवाली नगर पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 7 चोरी की मोटरसाइकिलें और 8 मोटरसाइकिलों की चेसिस तथा कई कलपुर्जे बरामद किए हैं। इस पूरे मामले में पुलिस ने 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर अशोक कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी नगर नारायण दत्त मिश्रा के निर्देशन में कोतवाली नगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। SP बहराइच के अपराध पर लगाम लगाने के निर्देश के बाद पुलिस टीम ने चोरी की बाइक गैंग पर शिकंजा कसते हुए 7 चोरी की मोटरसाइकिल, 8 मोटरसाइकिलों की चेसिस, और भारी मात्रा में कलपुर्जे बरामद किए हैं।
दिनांक 28 नवंबर 2025, झिंगहा घाट के पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि 2 व्यक्ति 2 मोटरसाइकिलों के साथ तिकोनी बाग की तरफ से झिंगहा घाट की ओर आ रहे हैं।
सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों व्यक्तियों को रोका। पूछताछ और कागजात की जांच में मोटरसाइकिल चोरी की पाई गई। सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने चोरी के गिरोह का खुलासा किया और अन्य सामान बरामद करवाया।
पुलिस ने मौके से 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और बरामदगी के आधार पर मु.अ.सं. 265/2025 में धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 303(2), 317(2), 317(4), 317(5) BNS के तहत कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि यह गैंग शहर व आसपास के इलाकों में मोटरसाइकिल चोरी कर उसके पार्ट्स अलग-अलग जगह बेच देता था। बरामदगी के बाद पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े और लोगों की तलाश में जुट गई है। फिलहाल पुलिस तीनों अभियुक्तों से पूछताछ कर मामले की गहराई तक जाने की कोशिश कर रही है। पुलिस का दावा है कि आगे और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

Janmat News 
