जरूरतमंदों की बचे जान, पुलिस ने किया रक्तदान
जिले में शहीद दिवस के अवसर पर देश की स्वतन्त्रता और संप्रभुता के लिये अपने प्राणो की आहुति देने वाले शहीदों की याद में पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय मुसाफिरखाना में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।इस रक्तदान शिविर में पुलिस अधिकारियों व कर्मियों सहित कई अन्य लोगों ने रक्तदान किये।इसके साथ ही लोगों को रक्तदान करने के लिए भी प्रेरित किया गया।

अमेठी(जनमत): जिले में शहीद दिवस के अवसर पर देश की स्वतन्त्रता और संप्रभुता के लिये अपने प्राणो की आहुति देने वाले शहीदों की याद में पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय मुसाफिरखाना में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।इस रक्तदान शिविर में पुलिस अधिकारियों व कर्मियों सहित कई अन्य लोगों ने रक्तदान किये।इसके साथ ही लोगों को रक्तदान करने के लिए भी प्रेरित किया गया।
पुलिस सूत्रो के अनुसार,रविवार को जिले के पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय परिसर मुसाफिरखाना में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार ने फीता काटकर किया।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्यों से जनता और पुलिस के बीच विश्वास और सहयोग की भावना मजबूत होती है।एएसपी ने कहा कि रक्तदान शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों की मदद करना और लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक बनाना है। अपर पुलिस अधीक्षक ने शिविर में रक्तदान कर रहे पुलिस कर्मियों व अन्य लोगों को उत्साहित किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना अतुल कुमार सिंह ने कहा रक्तदान वह अवसर है जिसके माध्यम से दूसरों की जिंदगी बचाने का मौका मिलता है।
उन्होंने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान जरुर करना चाहिए। रक्त दान है महादान-वही राधेश्याम सत्य प्रकाश चैरिटबल ब्लड बैंक के डॉ राम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि रक्तदान महादान की श्रेणी में आता है।उन्होंने रक्तदान करने से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से चर्चा की।रक्तदान शिविर में सर्किल के विभिन्न थानों से आए पुलिसकर्मियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदान शिविर मे सीओ,एसएचओ,सब-इंस्पेक्टर और पुलिसकर्मियों सहित महिला पुलिसकर्मियों ने भी रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में सीओ अखिलेश वर्मा,पुलिस उपाधीक्षक दिनेश कुमार मिश्रा,एसएचओ मुसाफिरखाना विवेक कुमार सिंह, थानाध्यक्ष भाले सुल्तान शहीद स्मारक तनुज कुमार पाल,एसओ कमरौली अभिनेष कुमार,पुलिस कर्मियों में अविनाश
विश्वकर्मा,मोहित गुर्जर,दीपक यादव,शिवदयाल राठौर,निर्भय शुक्ला,दीपा यादव आदि ने शहीदों को याद करते हुए करते हुए बढ़-चढ़कर रक्तदान में भाग लिया गया व स्वेच्छा से रक्तदान किया गया।इस शिविर के माध्यम से 40 यूनिट रक्तदान किया गया।शिविर में रक्तदाता को एक विशेष सम्मान भी दिया गया।उन्हें प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।पुलिस के मुताबिक ऐसे आयोजन शहीदों को श्रद्धांजलि देने और मानवता की सेवा का अनूठा अवसर है। इस मौके पर सीओ तिलोई अजय कुमार सिंह,सीओ अमेठी मनोज कुमार मिश्र व सौरभ मिश्र,ज्ञानचंद,मुकेश कुमार,अखिलेश यादव व उर्दू अनुवादक बादुल्लाह और महिला आरक्षी अनिला यादव समेत कई पुलिसकर्मी व अन्य लोग मौजूद रहे।
Reported By: Ramji Mishra
Published By: Satish Kashyap