कौशांबी में पुलिस मुठभेड़: 25 हजार का इनामिया गैंगस्टर कुलदीप गिरफ्तार, एक अन्य साथी भी पकड़ा

मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस टीम ने अड़हरा मार्ग पर घेराबंदी की। कुछ ही देर बाद संदिग्ध अवस्था में आते देख पुलिस ने कुलदीप को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसने भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया।

कौशांबी में पुलिस मुठभेड़: 25 हजार का इनामिया गैंगस्टर कुलदीप गिरफ्तार, एक अन्य साथी भी पकड़ा
REPORTED BY - RAHUL BHATT, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

कौशांबी/जनमत न्यूज। जिले की करारी थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गैंगस्टर एक्ट में वांछित और 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी कुलदीप पुत्र किशन लाल को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। आरोपी प्रयागराज जिले के पूरामुक्ती थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के साथ उसके एक अन्य साथी मिथुन पुत्र वीरेंद्र को भी दबोच लिया है।

करारी पुलिस को सूचना मिली थी कि वांछित इनामी बदमाश कुलदीप किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में क्षेत्र में घूम रहा है। मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस टीम ने अड़हरा मार्ग पर घेराबंदी की। कुछ ही देर बाद संदिग्ध अवस्था में आते देख पुलिस ने कुलदीप को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसने भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया।

पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें कुलदीप के पैर में गोली लग गई और वह वहीं गिर पड़ा। घायल अवस्था में उसे पुलिस ने दबोच लिया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा। उसके साथ मौजूद मिथुन पुत्र वीरेंद्र को भी पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने कुलदीप के पास से एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। करारी थाने में कुलदीप के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस की लगातार कार्रवाइयों से क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों में भय का माहौल बना हुआ है।