मुजफ्फरनगर में पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा तेज, 12 घंटे में दो मुठभेड़ों में कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

पुलिस अधिकारियों के अनुसार पकड़ा गया बदमाश शातिर बाइक चोर है और उसके खिलाफ चोरी सहित कई आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं।

मुजफ्फरनगर में पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा तेज, 12 घंटे में दो मुठभेड़ों में कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

मुजफ्फरनगर से संजय कुमार की रिपोर्ट —

मुजफ्फरनगर/जनमत न्यूज। जनपद मुजफ्फरनगर में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा लगातार तेज होता जा रहा है। बीते 12 घंटे के भीतर दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई पुलिस मुठभेड़ों में कुख्यात बदमाश घायल होकर गिरफ्तार किए गए। पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में खौफ और आमजन में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है।

पहली मुठभेड़ शहर कोतवाली क्षेत्र में हुई। पुलिस द्वारा नियमित चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में दबोच लिया गया। पुलिस ने आरोपी को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार पकड़ा गया बदमाश शातिर बाइक चोर है और उसके खिलाफ चोरी सहित कई आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं।

दूसरी मुठभेड़ थाना रतनपुरी क्षेत्र में हुई, जहां पुलिस और बदमाशों के बीच आमना-सामना हो गया। मुठभेड़ के दौरान 20 हजार रुपये का इनामी बदमाश गुलफाम उर्फ काला पुलिस की गोली से घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक गुलफाम एक कुख्यात अपराधी है, जिसके खिलाफ हत्या, गैंगस्टर एक्ट, चोरी और अन्य संगीन धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस ने दोनों मुठभेड़ों के दौरान आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार और अन्य आपराधिक सामग्री बरामद करने का दावा किया है। घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ किसी भी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी।