गर्दन में गोली लगने के बावजूद बाइक चला कर पेट्रोल पंप पहुंचा युवक, सीसीटीवी में कैद हुआ पूरा वाकया, फुटेज वायरल

नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि विशाल जायसवाल के करीबी ताजुद्दीन उर्फ शानू को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी।

गर्दन में गोली लगने के बावजूद बाइक चला कर पेट्रोल पंप पहुंचा युवक, सीसीटीवी में कैद हुआ पूरा वाकया, फुटेज वायरल
REPORTED BY - SUNIL KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

हरदोई/जनमत न्यूज। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के मल्लावां क्षेत्र में रविवार रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जिसने लोगों को दहला दिया। नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि विशाल जायसवाल के करीबी ताजुद्दीन उर्फ शानू को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। हैरानी की बात यह रही कि गर्दन में गोली लगने के बावजूद शानू ने हिम्मत नहीं हारी और घायल अवस्था में बाइक चलाते हुए खुद पेट्रोल पंप तक पहुंच गया। वहां पहुंचकर उसने अपने साथियों को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और इसका फुटेज वायरल होने के बाद लोग उसकी बहादुरी की सराहना कर रहे हैं।

घटना मल्लावां कोतवाली इलाके में हुई। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि गोली लगने के बावजूद शानू ने संयम बनाए रखा। पेट्रोल पंप पहुंचने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत सीएचसी मल्लावां ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ रेफर किया गया। फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस घटना की जांच में जुटी है। अभी इस मामले में औपचारिक तहरीर नहीं मिली है, लेकिन पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस फुटेज को देखकर लोग शानू की जिंदादिली और हिम्मत की जमकर सराहना कर रहे हैं।