हाथरस: झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, गाड़ी से खींचकर पीटा
उप्र के हाथरस जिले में झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया।
हाथरस से होमेश मिश्रा की रिपोर्ट
हाथरस/जनमत न्यूज़। उप्र के हाथरस जिले में झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस दौरान महिलाओं समेत कई ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को गाड़ी से खींचकर पीटा और पथराव भी किया। पुलिस वाहन के शीशे टूटे।
मारपीट के दौरान पुलिसकर्मी बेबस नजर आए व हाथ जोड़कर छोड़ने की गुहार लगाते रहे। पुलिस पर हमले का वीडियो भी सामने आया। यह मामला हाथरस जनपद के जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के नूरपुर गांव का है जहां बीती रात दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था। इसकी सूचना पर 112 पीआरवी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे थे।
ग्रामीणों का आरोप है कि एक पुलिसकर्मी ने एक किशोर को थप्पड़ मारा। उसे गाड़ी में बैठाकर ले जाने का प्रयास किया, जिससे ग्रामीण भड़क गए। गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस टीम को घेर लिया और उन पर हमला कर दिया।
महिलाओं ने भी पुलिसकर्मियों को पकड़ा और उन्हें गाड़ी से बाहर खींचकर पीटा। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पुलिसकर्मियों को अपनी जान बचाने के लिए ग्रामीणों के सामने गिड़गिड़ाना पड़ा। कुछ ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी नशे में थे और उनकी गाड़ी में शराब की बोतल भी रखी हुई थी।
घटना की सूचना मिलने पर हाथरस जंक्शन थाने से अतिरिक्त पुलिस बल और अन्य स्थानों से भी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। कड़ी मशक्कत के बाद इन पुलिसकर्मियों को वहां से निकाला जा सका।
इस दौरान पुलिस टीम पर हमला करने वाले लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस अधिकारी मामले की जांच-पड़ताल कर रहे हैं। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Janmat News 
