पुलिस ने 24 घंटे में चोरी का किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार, 1.76 लाख नकद बरामद

पुलिस ने मामले में एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए चोरी की गई 1 लाख 76 हजार रुपये की नकदी के साथ विजिटिंग कार्ड और आधार कार्ड भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के बाद पुलिस आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गई है।

पुलिस ने 24 घंटे में चोरी का किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार, 1.76 लाख नकद बरामद
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

अमेठी से राम मिश्रा की रिपोर्ट —

अमेठी/जनमत न्यूज़। जायस थाना क्षेत्र के बहादुरपुर मंडी में हुई चोरी की घटना का जायस पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर सफल खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले में एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए चोरी की गई 1 लाख 76 हजार रुपये की नकदी के साथ विजिटिंग कार्ड और आधार कार्ड भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के बाद पुलिस आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गई है।

पुलिस के अनुसार, थाना जायस क्षेत्र के कस्बा जायस निवासी आशीष अग्रवाल पुत्र निवासी जेर मस्जिद ने मंगलवार को लिखित तहरीर दी थी कि बहादुरपुर मंडी में उनकी एक ट्रेडिंग कंपनी के नाम से आढ़त है। रविवार रात करीब 9 बजे आढ़त के बाहर तख्त पर लोहे का गल्ला रखा हुआ था। किसी कार्यवश वह आढ़त छोड़कर कांटे के पास चले गए और थोड़ी देर बाद वापस लौटे तो देखा कि गल्ले से नकदी, विभिन्न बैंकों व ट्रांसपोर्ट के विजिटिंग कार्ड तथा उनका आधार कार्ड चोरी हो चुका है।

तहरीर के आधार पर थाना जायस में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। बुधवार को थाना जायस पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त लतीफ उर्फ नफीस निवासी पूरे पन्नू, औलाद हुसैन, थाना जायस, जनपद अमेठी को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के कब्जे से एक पन्नी में रखी कुल 1,76,000 रुपये नकद, विभिन्न नामों के 24 विजिटिंग कार्ड और वादी का आधार कार्ड बरामद किया गया।

पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह काफी समय से बहादुरपुर मंडी की उक्त आढ़त पर नजर रखे हुए था। रविवार रात मौका पाकर उसने तख्त पर रखे बक्शे को खोलकर रुपये और एक झिल्ली में बंधे विजिटिंग कार्ड व आधार कार्ड चोरी कर लिए थे।

बरामदगी के आधार पर पुलिस ने मुकदमे में संबंधित धाराओं की बढ़ोत्तरी करते हुए आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ रायबरेली और अमेठी जनपदों में चोरी, मारपीट, धोखाधड़ी, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट सहित कुल 16 मुकदमे दर्ज हैं।