मुजफ्फरनगर में नवोदय विद्यालय का 9वीं कक्षा का छात्र 3 दिन से लापता, कलेक्ट्रेट पर धरना जारी

परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय प्रशासन मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा। प्रिंसिपल पर भी लापरवाही और मामले को छिपाने जैसे गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं।

मुजफ्फरनगर में नवोदय विद्यालय का 9वीं कक्षा का छात्र 3 दिन से लापता, कलेक्ट्रेट पर धरना जारी
REPORTED BY - SANJAY KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

मुजफ्फरनगर/जनमत न्यूज। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में दलित समाज का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। नवोदय विद्यालय की कक्षा 9 का छात्र आर्यन बीते तीन दिनों से लापता है। छात्र की गुमशुदगी को लेकर सैकड़ों की संख्या में लोग कलेक्ट्रेट पर धरने पर बैठे हुए हैं।

परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय प्रशासन मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा। प्रिंसिपल पर भी लापरवाही और मामले को छिपाने जैसे गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि विद्यालय परिसर में दो बच्चों के बीच मारपीट हुई थी, जिसके बाद छात्र अचानक लापता हो गया।

धरना स्थल पर दलित समाज के साथ-साथ कांग्रेस और बीजेपी सहित विभिन्न दलों के नेता भी मौजूद रहे और सभी ने एकजुट होकर छात्र की बरामदगी की मांग उठाई।

धरने में शामिल दलित समाज के नेताओं और ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही बच्चे का पता नहीं लगाया गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा। वहीं, पुलिस प्रशासन ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए छात्र की तलाश शुरू कर दी है और जांच में जुटी हुई है।