रायबरेली में चुनावी रंजिश में युवक को मारी गोली, चार आरोपी पुलिस हिरासत में

राहुल अपनी मां की दवा कराने के लिए मोटरसाइकिल से जा रहा था, तभी पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने उस पर अचानक गोली चला दी। गोली राहुल के पेट में लगने से वह वहीं गिर पड़ा। मौके पर अफरातफरी मच गई।

रायबरेली में चुनावी रंजिश में युवक को मारी गोली, चार आरोपी पुलिस हिरासत में
REPORTED BY - MAHATAB KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली/जनमत न्यूज। जनपद के भदोखर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर रैली गांव में चुनावी रंजिश के चलते गोलीकांड की सनसनीखेज घटना सामने आई है। आरोप है कि गांव के वर्तमान प्रधान और उनके साथियों ने राहुल नामक युवक पर फायरिंग की, जिसमें राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार, राहुल अपनी मां की दवा कराने के लिए मोटरसाइकिल से जा रहा था, तभी पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने उस पर अचानक गोली चला दी। गोली राहुल के पेट में लगने से वह वहीं गिर पड़ा। मौके पर अफरातफरी मच गई।

घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने घायल को तत्काल रायबरेली एम्स में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है। हालत नाजुक बताई जा रही है। उधर, सूचना पाकर भदोखर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच-पड़ताल की। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक साक्ष्य जुटाए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है, और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।