रायबरेली में नशे के अवैध कारोबार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कोडीन युक्त कफ सिरप बेचने वाला मेडिकल संचालक गिरफ्तार

आरोपी “मेसर्स मेडिसिन हाउस बकुहिला सेमी” के नाम से मेडिकल स्टोर का संचालन करता था। जांच में सामने आया कि वह कोडीन युक्त कफ सिरप को दवा के बजाय नशे के रूप में बेच रहा था।

रायबरेली में नशे के अवैध कारोबार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कोडीन युक्त कफ सिरप बेचने वाला मेडिकल संचालक गिरफ्तार
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली से महाताब खान की रिपोर्ट —

रायबरेली/जनमत न्यूज। जनपद में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना खीरो पुलिस ने कोडीन युक्त कफ सिरप व अन्य नशीली दवाओं की अवैध बिक्री में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। यह कार्रवाई औषधि निरीक्षक रायबरेली की तहरीर पर दर्ज मुकदमे की विवेचना के दौरान की गई।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रियांशु गौतम पुत्र लक्ष्मी नारायण गौतम, निवासी ग्राम भागूखेड़ा मझे बकुहिला, थाना खीरो के रूप में हुई है। आरोपी “मेसर्स मेडिसिन हाउस बकुहिला सेमी” के नाम से मेडिकल स्टोर का संचालन करता था। जांच में सामने आया कि वह कोडीन युक्त कफ सिरप को दवा के बजाय नशे के रूप में बेच रहा था।

पुलिस पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि अवैध कारोबार को छिपाने के लिए आरोपी फर्जी ई-वे बिल, कूटरचित कैश मेमो और परिवहन बिल तैयार करता था। अधिक मुनाफे के लालच में वह बिना डॉक्टर की पर्ची के नशीली दवाओं की बिक्री कर रहा था, जो कानूनन गंभीर अपराध है।

बताया गया कि शिकायत मिलने के बाद जब औषधि निरीक्षक ने छापेमारी की कार्रवाई शुरू की, तो आरोपी फरार हो गया था। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया।

पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि इस मामले में पहले ही 17 दिसंबर को अजय फार्मा रतापुर के संचालक दिवाकर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। मामले की कड़ियां जुड़ने पर यह स्पष्ट हुआ है कि नशीली दवाओं की अवैध बिक्री का एक संगठित नेटवर्क सक्रिय था।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे नेटवर्क की गहन जांच जारी है और आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे तथा गिरफ्तारियां हो सकती हैं। नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि युवाओं को इस जहर से बचाया जा सके।