अयोध्या में ई-रिक्शा बैटरी चोरी करने वाला गिरोह बेनकाब, चार आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने चोरी की गई 24 बैटरियां, बिना नंबर प्लेट के दो चार पहिया वाहन, मोबाइल फोन और नकद रुपए भी बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों में तीन लखनऊ के निवासी हैं, जबकि एक आरोपी हरदोई का रहने वाला है।

अयोध्या में ई-रिक्शा बैटरी चोरी करने वाला गिरोह बेनकाब, चार आरोपी गिरफ्तार
REPORTED BY - AZAM KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

अयोध्या/जनमत न्यूज। जिले की महाराजगंज पुलिस और क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ई-रिक्शा बैटरी चोरी करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह में शामिल चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो सगे भाई बताए जा रहे हैं।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने चोरी की गई 24 बैटरियां, बिना नंबर प्लेट के दो चार पहिया वाहन, मोबाइल फोन और नकद रुपए भी बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों में तीन लखनऊ के निवासी हैं, जबकि एक आरोपी हरदोई का रहने वाला है।

जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपियों के खिलाफ कई जिलों में दर्जनों आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

इस मामले का खुलासा एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया। पुलिस का मानना है कि इस गिरोह के पकड़े जाने से जिले में ई-रिक्शा बैटरी चोरी की घटनाओं पर रोक लगेगी।