लव जिहाद को लेकर पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्यवाही

थाना मेरापुर के गांव सीलसडा के रहने वाली दलित नाबालिग किशोरी को शादाब ने लव जिहाद में फसाया. पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि  शादाब का परिवार हिंदू युवतियों को लव जिहाद में फंसा कर धर्म परिवर्तन कर  मुस्लिम बनाते. वहीँ आरोप ये भी है कि अरोपी शादाब के भाई मोसिन ने  हिंदू युवती को लव जिहाद में फंसा कर उसका धर्म परिवर्तन कराया था.

लव जिहाद को लेकर पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्यवाही
REPORT- VARUN DUBEY... PUBLISHED BY ANKUSH PAL

फर्रुखाबाद (जनमत) :- यूपी के फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज सर्किल क्षेत्र में दो लव जिहाद की घटनाएं सामने आयी हैं.जिसपर पुलिस ने  ने लव जिहादियों पर की कड़ी कार्यवाही कर  मुकदमा दर्ज कर  के कुछ ही घण्टो में लव जिहादियों को  गिरफ्तार किया और इसी के साथ ही  दोनो नाबालिग किशोरियों को  बरामद किया है. 

आपको बता दे कि थाना मेरापुर के गांव सीलसडा के रहने वाली दलित नाबालिग किशोरी को शादाब ने लव जिहाद में फसाया. पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि  शादाब का परिवार हिंदू युवतियों को लव जिहाद में फंसा कर धर्म परिवर्तन कर  मुस्लिम बनाते. वहीँ आरोप ये भी है कि अरोपी शादाब के भाई मोसिन ने  हिंदू युवती को लव जिहाद में फंसा कर उसका धर्म परिवर्तन कराया था.

पुलिस ने अरोपी  और उसके साथी  को गिरफ्तार किया और नाबालिग किशोरी को भी बरामद किया इसी के साथी ही दूसरी घटना कायमगंज के गांव की है जहाँ एक गाव की नाबालिग किशोरी को गांव का ही समीर खा लव जिहाद में फंसा कर हुआ था रफूचक्कर. पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर समीर को गिरफ्तार कर नाबालिग युवती को किया बरामद .मेरापुर में आरोपियों को किया गया गिरफ्तार अन्य कोई घटना आरोपियों के द्वारा तो नहीं कि गई.