प्रतापगढ़: पति ने पत्नी की प्रेमी से कराई शादी, बच्चों ने मां के साथ जाने से किया इनकार

प्रतापगढ़ जनपद में शादी के 10 साल बाद एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी। पति और बच्चों की मौजूदगी में ही गांव के मंदिर में दोनों ने एक-दूसरे के गले में वरमाला डाली।

प्रतापगढ़: पति ने पत्नी की प्रेमी से कराई शादी, बच्चों ने मां के साथ जाने से किया इनकार
Published By- Diwaker Mishra

प्रतापगढ़ से विकास गुप्ता की रिपोर्ट

प्रतापगढ़/जनमत न्यूज़। उप्र के प्रतापगढ़ जनपद में शादी के 10 साल बाद एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी। पति और बच्चों की मौजूदगी में ही गांव के मंदिर में दोनों ने एक-दूसरे के गले में वरमाला डाली। शादी के बाद सबके सामने पत्नी ने बॉयफ्रेंड के पैर छुए।

हालांकि, जब महिला ने बच्चों को अपने साथ चलने के लिए कहा तो दोनों बच्चों ने इनकार कर दिया। बच्चों ने कहा-"तुमने हमारे पापा को छोड़ दिया, हम भी तुम्हारे साथ नहीं रहेंगे। हमें भूल जाओ।" इससे पहले पति समेत पूरे गांव ने महिला को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी।

यहां तक कि प्रेमी के पिता ने भी कहा- मेरा बेटा तुम्हारे लायक नहीं है। वह नशे का आदी है, कोई काम नहीं करता। तुम्हारे खर्च कैसे उठाएगा? बाद में पछताओगी। इसके बावजूद महिला अपनी जिद पर अड़ी रही। पति ने बताया कई बार समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी। पंचायत की सहमति के बाद मैंने शादी उसके प्रेमी से करा दी।

पूरा मामला पढ़िए, 4 प्वाइंट्स में

रंगे हाथ पकड़ी गई पत्नी, पुलिस और पंचायत तक पहुंचा मामला

आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के रमगढ़ा गांव निवासी आशीष तिवारी ने में शनिवार रात अपनी पत्नी पिंकी को उसके प्रेमी अमित शर्मा के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। आशीष ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और प्रेमी अमित शर्मा को थाने ले गई। इसके बाद थाने और गांव के बाहर घंटों तक पंचायत चली।

पंचायत में प्रेमी के साथ रहने पर अड़ी रही पत्नी

पंचायत के दौरान पिंकी ने साफ कहा कि वह अब पति के साथ नहीं रहना चाहती। प्रेमी अमित शर्मा के साथ ही जीवन बिताएगी। गांव वालों ने उसे काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अपने फैसले से पीछे नहीं हटी। पति आशीष तिवारी ने भी पंचायत में कहा कि पत्नी की हरकतों से वह पहले ही परेशान था। तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा।

पति ने करवाई पत्नी की शादी, मंदिर में विवाह

लंबी पंचायत के बाद पति आशीष तिवारी ने प्रेमी से शादी कराने के लिए सबको राजी किया। इसके बाद पत्नी पिंकी की शादी उसके प्रेमी अमित शर्मा से अमरगढ़ स्थित प्राचीन शिव मंदिर में करवा दी। शादी के दौरान दोनों पक्षों के परिजन और गांव के कई लोग मौजूद रहे। प्रेमी, मीसिद्धिपुर गांव का रहने वाला है।

बच्चों ने मां के साथ जाने से किया इनकार

शादी के बाद पत्नी ने अपने दोनों बच्चों को साथ चलने को कहा। लेकिन बच्चों ने मां के साथ जाने से इनकार कर दिया। दोनों ने पिता के साथ रहने की इच्छा जताई। पति आशीष तिवारी ने बताया मेरी और पिंकी की शादी वर्ष 2016 में हुई थी। हमारे दो बेटे हैं। बड़ा बेटा 7 साल और छोटा 4 साल का है।

सीओ मनोज कुमार सिंह रघुवंशी ने बताया महिला बालिग है और अपनी मर्जी से फैसला लेने के लिए स्वतंत्र है। इसमें पुलिस की कोई सीधी भूमिका नहीं रही। दोनों पक्षों ने आपसी बातचीत और पंचायत में सुनवाई के बाद फैसला लिया है, इसलिए पुलिस ने किसी तरह की जबरदस्ती नहीं की।