चन्दौली में नदी से बाहर निकला विशाल मगरमच्छ, ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग ने रेस्क्यू कर चन्द्रप्रभा डैम में छोड़ा

करीब 10 से 12 फुट लंबे इस मगरमच्छ को नदी के किनारे विचरण करते देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई। लोग घरों से बाहर निकल आए और भय के कारण नदी के आसपास जाने से बचने लगे।

चन्दौली में नदी से बाहर निकला विशाल मगरमच्छ, ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग ने रेस्क्यू कर चन्द्रप्रभा डैम में छोड़ा
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

चंदौली से उमेश सिंह की रिपोर्ट —

चन्दौली/जनमत न्यूज। जनपद के चकिया तहसील क्षेत्र अंतर्गत जागेश्वर नाथ मंदिर के समीप चन्द्रप्रभा नदी से एक विशाल मगरमच्छ बाहर निकल आने से इलाके में हड़कंप मच गया। बताया गया कि करीब 10 से 12 फुट लंबे इस मगरमच्छ को नदी के किनारे विचरण करते देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई। लोग घरों से बाहर निकल आए और भय के कारण नदी के आसपास जाने से बचने लगे।

मगरमच्छ के बाहर निकलने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को इसकी जानकारी दी। सूचना पर वन विभाग हरकत में आया और डिप्टी रेंजर आनंद दुबे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ने के लिए विशेष जाल बिछाया।

काफी मशक्कत और सतर्कता के साथ वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को सुरक्षित रूप से काबू में कर लिया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही, हालांकि वनकर्मियों ने लोगों को सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की। मगरमच्छ के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

वन विभाग की टीम द्वारा पकड़े गए मगरमच्छ को बाद में सुरक्षित रूप से चन्द्रप्रभा डैम में छोड़ दिया गया, ताकि वह प्राकृतिक वातावरण में रह सके और मानव आबादी को कोई खतरा न हो। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि नदी या जलाशयों के आसपास मगरमच्छ या अन्य वन्यजीव दिखाई देने पर घबराएं नहीं और तुरंत विभाग को सूचना दें।