कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले की तैयारियों का एसएसपी ने लिया जायजा, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए सख्त निर्देश
एसएसपी ने थाना अनूपशहर क्षेत्रान्तर्गत गंगा घाट पर बने पुलिस कैंप व बैरियरों का निरीक्षण किया और तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को ब्रीफ किया। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए हर संवेदनशील बिंदु पर विशेष सतर्कता बरती जाए।
बुलन्दशहर/जनमत न्यूज। अनूपशहर स्थित छोटी काशी में आयोजित कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने रविवार को मेला परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस बल को भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एसएसपी ने थाना अनूपशहर क्षेत्रान्तर्गत गंगा घाट पर बने पुलिस कैंप व बैरियरों का निरीक्षण किया और तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को ब्रीफ किया। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए हर संवेदनशील बिंदु पर विशेष सतर्कता बरती जाए।
एसएसपी ने महिला पुलिस बल को सक्रिय रूप से तैनात रहने के निर्देश दिए और एंटी रोमियो टीम को लगातार गश्त करने तथा शरारती तत्वों पर सख्त निगरानी रखने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि मेले में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने मेला क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे, डाइवर्स टीम, पीए सिस्टम, खोया-पाया केंद्र, मेडिकल सहायता केंद्र आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि ड्रोन कैमरों, नावों और जल पुलिस/एनडीआरएफ की मदद से घाट और मेला क्षेत्र की लगातार निगरानी सुनिश्चित की जाए।
पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे गहरे पानी में न उतरें। इस संबंध में घाटों पर बैरिकेडिंग और चेतावनी संकेतक लगाए गए हैं। साथ ही, गोताखोरों की टीमें लगातार जल क्षेत्र में निगरानी कर रही हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. तेजवीर सिंह, क्षेत्राधिकारी अनूपशहर रामकरन, पुलिस उपाधीक्षक शशांक श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Janmat News 
