उरई में गणतंत्र दिवस को गरिमामय व भव्य रूप से मनाने की तैयारियां शुरू, कार्यक्रमों की रूपरेखा तय

उरई में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को पूरे हर्षोल्लास, गरिमा एवं देशभक्ति के वातावरण में मनाने हेतु जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की.

उरई में गणतंत्र दिवस को गरिमामय व भव्य रूप से मनाने की तैयारियां शुरू, कार्यक्रमों की रूपरेखा तय
Published By- Diwaker Mishra

उरई से सुनील शर्मा की रिपोर्ट

उरई/जनमत न्यूज़। उत्तर प्रदेश के उरई जनपद में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को पूरे हर्षोल्लास, गरिमा एवं देशभक्ति के वातावरण में मनाने हेतु जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा पर विचार-विमर्श करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

26 जनवरी को प्रातः 07:00 बजे प्रभातफेरी का आयोजन माहिल तालाब स्थित गांधी पार्क से किया जाएगा, जो बजरिया एवं अम्बेडकर चौराहा होते हुए पुनः गांधी पार्क पर समाप्त होगी।

इसके उपरांत ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, संकल्प पाठ एवं महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। प्रातः 07:30 बजे नगर में स्थापित महान विभूतियों की प्रतिमाओं व मूर्तियों पर माल्यार्पण किया जाएगा।

प्रातः 08:30 बजे समस्त सरकारी भवनों पर झण्डारोहण एवं अभिवादन के साथ राष्ट्रगान तथा संविधान में निहित संकल्पों के स्मरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

प्रातः 09:30 बजे पुलिस लाइन में परेड की सलामी एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। प्रातः 10:00 बजे जनपद के सभी शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रध्वज फहराया जाएगा।

प्रातः 10:30 बजे गांधी चबूतरा ठड़ेश्वरी मंदिर उरई एवं गांधी चबूतरा छत्रसाल इंटर कॉलेज जालौन पर माल्यार्पण किया जाएगा। प्रातः 10:40 से 11:00 बजे तक जिला कारागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम, निबंध प्रतियोगिता, फल एवं मिष्ठान वितरण किया जाएगा।

साथ ही लहरियापुरवा डूडा कॉलोनी में साफ-सफाई व मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम होगा। प्रातः 11:30 बजे इंदिरा स्टेडियम में 05 किमी क्रॉस कंट्री दौड़ (पुरुष) एवं 03 किमी क्रॉस कंट्री दौड़ (महिला) प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

अपराह्न 01:30 बजे राजकीय बालिका इंटर कॉलेज उरई में छात्र-छात्राओं की वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित होगी, जिसमें डिग्री कॉलेज के एनएसएस व इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राएं समूह बनाकर प्रतिभाग करेंगे।

अपराह्न 02:00 बजे जिला अस्पताल के पुरुष एवं महिला वार्ड में मरीजों को फल वितरण किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि 25 जनवरी 2026 को जनपद की समस्त प्रतिमाओं की साफ-सफाई एवं रोशनी की व्यवस्था नगर पालिका द्वारा कराई जाएगी तथा रात्रि में सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी भवनों को रोशन किया जाएगा।

समस्त उप जिलाधिकारी अपनी-अपनी तहसीलों में, खंड विकास अधिकारी विकास खंड कार्यालयों में, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत क्षेत्रों में तथा ग्राम प्रधान अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में निर्धारित कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित करेंगे।

इसके अतिरिक्त प्रत्येक चौराहे पर लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रातः 06:00 बजे से देशभक्ति गीतों का प्रसारण कराया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के०के० सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक योगेंद्र सिंह, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे प्रेमचंद मौर्य, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नेहा ब्याडवाल, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवेंद्र भिटौरिया सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं जनपद के संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।