रायबरेली में युवती को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला, आरोपी अजमेर अली गिरफ्तार
रायबरेली के मिलएरिया थाना क्षेत्र से युवती को बहला-फुसलाकर भगाने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक अजमेर अली को गिरफ्तार कर लिया है।
रायबरेली से महताब खान की रिपोर्ट
रायबरेली/जनमत न्यूज़। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद के मिलएरिया थाना क्षेत्र से युवती को बहला-फुसलाकर भगाने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक अजमेर अली को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़ित के अनुसार 10 जनवरी को युवती दवा लेने जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटी। परिजनों द्वारा खोजबीन करने पर पता चला कि अजमेर अली युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की और मुखबिर की सूचना पर आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Janmat News 
