रायबरेली: नकली खाद-बीज पर बिफरा भाकियू (टिकैत), डीएम को सौंपा ज्ञापन; आंदोलन की चेतावनी

रायबरेली जनपद में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन पर दबाव बनाते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

रायबरेली: नकली खाद-बीज पर बिफरा भाकियू (टिकैत), डीएम को सौंपा ज्ञापन; आंदोलन की चेतावनी
Published By- Diwaker Mishra

रायबरेली से महताब खान की रिपोर्ट

रायबरेली/जनमत न्यूज़। उप्र के रायबरेली जनपद में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन पर दबाव बनाते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। विकास भवन परिसर में आयोजित मासिक बैठक के बाद भाकियू पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से कई अहम प्रस्ताव पारित किए।

बैठक में किसानों ने जिले में धड़ल्ले से बिक रहे नकली खाद, बीज और कीटनाशकों पर कड़ी नाराजगी जताई। यूनियन नेताओं ने आरोप लगाया कि मिलावटी कृषि सामग्री के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं, लेकिन प्रशासन आंख मूंदे बैठा है।

भाकियू ने इस पर तत्काल रोक लगाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। किसानों ने नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने, अन्ना पशुओं के ठहराव की समुचित व्यवस्था करने और किसानों को उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण खाद-बीज उपलब्ध कराने की मांग उठाई।

साथ ही बेटी का रिश्ता कराने के नाम पर हो रही कथित अवैध वसूली पर भी कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। भाकियू ने 15 से 18 जनवरी तक प्रयागराज में होने वाले राष्ट्रीय चिंतन शिविर में भागीदारी और 7 जनवरी को शहीद स्मारक मुंशीगंज में श्रद्धांजलि सभा आयोजित करने की जानकारी दी।

वहीं ई-रिक्शा चालकों और अन्य वाहनों से हो रही अवैध वसूली के खिलाफ भी आंदोलन की चेतावनी दी गई। किसान यूनियन ने स्पष्ट कहा कि यदि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।