फर्रुखाबाद: एंबुलेंस में ही हुआ महिला का प्रसव, बेटी को दिया जन्म; दोनों सुरक्षित

फर्रुखाबाद जनपद से एक खुश करने वाली खबर सामने आ रही है। यहां अस्पताल पहुंचने से पहले ही एंबुलेंस में महिला का सफल प्रसव हुआ व किलकारी गूंजी।

फर्रुखाबाद: एंबुलेंस में ही हुआ महिला का प्रसव, बेटी को दिया जन्म; दोनों सुरक्षित
Published By- Diwaker Mishra

फर्रुखाबाद से वरुण दुबे की रिपोर्ट

फर्रुखाबाद /जनमत न्यूज़। उप्र के फर्रुखाबाद जनपद से एक खुश करने वाली खबर सामने आ रही है। यहां अस्पताल पहुंचने से पहले ही एंबुलेंस में महिला का सफल प्रसव हुआ व किलकारी गूंजी।

जानकारी के अनुसार कायमगंज क्षेत्र के मीरगंज गांव से 102 एंबुलेंस महिला को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) लेकर आ रही थी। CHC गेट पर पहुंचने से पहले ही एंबुलेंस में महिला का प्रसव हो गया. प्रसव के दौरान महिला ने बेटी को जन्म दिया। इस दौरान जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।