भ्रष्टाचार और उपेक्षा के खिलाफ ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल का हल्ला बोल, बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी

ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल (चौहान गुट) ने गुरुवार को जिला प्रशासन पर सीधा हमला बोला। तेज बारिश के बावजूद संगठन के पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

भ्रष्टाचार और उपेक्षा के खिलाफ ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल का हल्ला बोल, बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी
REPORTED BY - MAHATAB KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली/जनमत न्यूज। ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल (चौहान गुट) ने गुरुवार को जिला प्रशासन पर सीधा हमला बोला। तेज बारिश के बावजूद संगठन के पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि उनकी जायज मांगों को अनसुना किया गया तो आंदोलन की चिंगारी पूरे जिले में फैल जाएगी।

व्यापार मंडल ने बिजली विभाग पर गंभीर आरोप लगाए। पदाधिकारियों का कहना है कि विभाग के कुछ अधिकारी और लाइनमैन मिलकर संगठित भ्रष्टाचार कर रहे हैं। बिना अनुमति के अवैध बिजली कनेक्शन दिए जा रहे हैं और विरोध करने पर व्यापारी संगठन को खुलेआम धमकियाँ दी जा रही हैं। व्यापार मंडल ने कहा कि यह सब प्रशासन की मिलीभगत के बिना संभव ही नहीं है।

संगठन ने यह भी बताया कि अब तक वे 165 लावारिस शवों का दाह संस्कार करा चुके हैं, जिसमें सभी धर्मों के लोग शामिल रहे हैं। इसके बावजूद दाह संस्कार स्थल पर बिजली और अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन मौन है। उन्होंने मांग रखी कि नगर पालिका की जमीन पर स्थायी सरकारी दाह संस्कार स्थल का निर्माण कराया जाए और वहाँ इलेक्ट्रॉनिक दाह संस्कार मशीन स्थापित की जाए।

व्यापारियों ने अपनी अन्य प्रमुख मांगों में — अवैध बिजली कनेक्शनों पर तत्काल रोक लगाने, व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ समिति को सक्रिय करने, बैंकों और जिला अस्पताल में व्यापारियों को प्राथमिकता देने तथा प्रतापगढ़ रोड सहित अन्य प्रमुख सड़कों के नवीनीकरण की माँग रखी।

संगठन ने साफ कहा कि उनकी सामाजिक गतिविधियों को रोकने और संगठन की छवि धूमिल करने की साजिश रची जा रही है। यदि यह बंद नहीं हुआ तो व्यापारी वर्ग चुप नहीं बैठेगा और जिला प्रशासन को उसके परिणाम भुगतने होंगे।