आगरा व एटा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, पकड़ी गई 47 पेटी कोडीन सीरप; रिटायर्ड फौजी सहित चार गिरफ्तार

आगरा की एंटी नार्कोटिक्स टीम और एटा जनपद की अलीगंज थाना पुलिस ने रविवार/सोमवार की रात संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए करीब पचास लाख रुपए कीमत का कोडीन कफ सीरप पकड़ा है।

आगरा व एटा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, पकड़ी गई 47 पेटी कोडीन सीरप; रिटायर्ड फौजी सहित चार गिरफ्तार
Published By- Diwaker Mishra

एटा से नंद कुमार की रिपोर्ट

एटा/जनमत न्यूज़। उप्र के आगरा की एंटी नार्कोटिक्स टीम और एटा जनपद की अलीगंज थाना पुलिस ने रविवार/सोमवार की रात संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए करीब पचास लाख रुपए कीमत का कोडीन कफ सीरप पकड़ा है। नार्कोटिक्स टीम और अलीगंज थाना क्षेत्र पुलिस के नगला बनी स्थित एक तंबाकू गोदाम से 47 पेटी कोडीन सीरप पकड़ा है ।

सूत्रों के अनुसार ये सीरप बद्दी की कम्पनी विंग्स का बनाया हुआ है। सीरप के रैपर से बैच नम्बर खरोंचा हुआ है। अलीगंज थाना पुलिस और आगरा की नार्कोटिक्स टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए चार आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है। नार्कोटिक्स के पुलिस उपाधीक्षक उमेश पवार,अलीगंज क्षेत्राधिकारी नीतीश गर्ग और नार्कोटिक्स के पुलिस इंस्पेक्टर हरविंद्र मिश्रा के नेतृत्व में ये कार्यवाही की गई है।

पुलिस ने और नार्कोटिक्स ने बरामद नकली कफ सीरप को सील कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। नार्कोटिक्स की इस कार्यवाही के तार बनारस के अंतराष्ट्रीय सिंडीकेट के आरोपी दवा कारोबारी शुभम जायसवाल पर प्रदेश भर में हुई कार्यवाही से जोड़े जा रहे हैं। जहां से लिंक मिले और मुखबिर की सूचना पर तम्बाकू के गोदाम में छापेमारी करते हुए 47 पेटी कफ सीरप पकड़ा गया।

नार्कोटिक्स और पुलिस ने आरोपी जितेंद्र यादव, जितेंद्र शाक्य, प्रमोद शाक्य, रिटायर्ड फौजी पंजाब सिंह को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

बता दें कि नकली कोडीन सीरप का यह कारोबार, मध्यप्रदेश, बिहार, यूपी, झारखंड व पश्चिम बंगाल में फैला हुआ है। इस कफ सीरप कांड के बाद यूपी में सियासत गर्माई हुई है। मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी है, वह अभी फरार है। उसके पिता को पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार करने वाले एंटी  नार्कोटिक्स आगरा टीम के एस आई गौरव शर्मा, हेड कांस्टेबल सुधीर कुमार, हेड कांस्टेबल अजीत कुमार, हेड कांस्टेबल आशीष शुक्ला, हेड कांस्टेबल लखन लाल, हेड कांस्टेबल वसीम खान,थाना प्रभारी अलीगंज राजकुमार सिंह शामिल रहे हैं।