रणवीर इलाहाबादिया को सता रहा गिरफ्तारी का डर, सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत
शोसल मीडिया इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया को आपत्तिजनक टिप्पणी के मामलें में सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम राहत नहीं मिली । कोर्ट ने उनकी याचिका पर तत्काल सुनाई से इनकार कर दिया ।
लखनऊ (जनमत):- पॉडकास्टर और यूटयूबर रणवीर इलाहाबादिया की मश्किले अब बढ़ती जा रही है अब उन्हें गिरफ्तारी का डर सता रहा हैं। दरअसल असम में यूटयूबर रण्वीर सहित पांच लोंगें के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया हैं। शोसल मीडिया इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया को आपत्तिजनक टिप्पणी के मामलें में सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम राहत नहीं मिली । कोर्ट ने उनकी याचिका पर तत्काल सुनाई से इनकार कर दिया । मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति संजय कुमार की पीठ के समक्ष इलाहाबादिया की ओर से अधिवक्ता अभिनव च्रंद्रकूड़ ने पीठ से कहा कि यह संविधान के अनुच्छेद —32 के तहत एक याचिका हैं।
इस पर, मुख्य न्यायाधीश नें कहा कि वह याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने के लिए मौखिक उल्लेख की अनुमति नहीं देता। अधिवक्ता चंद्रचूड़ ने कहा कि असम पुलिस ने याचिकाकर्ता को दर्ज मामले की जांच में शामिल होने को कहा है। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि मैंने पीठ को मामला सौंप दिया है। और यह दो—तीन में सूचीबद्ध हो जाएगा । वही, मुंबाई असम पुलिस शुक्रवार को विवादित टिपप्णी की जांच के लिए पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया के आवास पर पहूंची लेकिन उसका फ्लैट बंद मिला। पुलिस को रणवीर इलाहाबादिया की तलाश जारी है ।
Published By- Ambuj Mishra

Janmat News 
