पुलिस ने मारा छापा तो अंदर का सीन देख रह गए दंग,अंदर हो रहा था...

जिले की मोहनगंज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।पुलिस ने मौके से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।इसके साथ ही कुल छह अवैध शस्त्र (निर्मित व अर्धनिर्मित) व सात अर्द्धनिर्मित नाल व कारतूस और भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद किए है।गिरफ्तारी व बरामदगी कर पुलिस ने विधिक कार्रवाई की।

पुलिस ने मारा छापा तो अंदर का सीन देख रह गए दंग,अंदर हो रहा था...

अमेठी(जनमत):- जिले की मोहनगंज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।पुलिस ने मौके से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।इसके साथ ही कुल छह अवैध शस्त्र (निर्मित व अर्धनिर्मित) व सात अर्द्धनिर्मित नाल व कारतूस और भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद किए है।गिरफ्तारी व बरामदगी कर पुलिस ने विधिक कार्रवाई की।
पुलिस के मुताबिक जिले में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये अभियान चलाया जा रहा है।इस अभियान के तहत थाना मोहनगंज के एसआई जितेंद्र कुमार व उनकी टीम को चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति उसरी से फूला मार्ग पर बाग में बनी कोठरी में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री चला रहे है।सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबन्दी करते हुए हिकमत अमली से चार अभियुक्तों को अवैध शस्त्र बनाते हुए पकड़ लिया गया।पुलिस के पूछने पर एक ने अपना नाम राघवेन्द्र सिंह निवासी रायपुर टोड़ी थाना-नसीराबाद रायबरेली,दूसरे ने अपना नाम महेश कुमार निवासी सुब्बा का पुरवा थाना- जगदीशपुर अमेठी व तीसरे ने अपना नाम पंकज कुमार सिंह उर्फ राजू निवासी ग्राम कनपुरिया थाना जगदीशपुर अमेठी और चौथे ने अपना नाम अंकित उर्फ संतोष निवासी खानापुर चपरा थाना मोहनगंज अमेठी बताया।
मौके से गिरफ्तार चारो अभियुक्तों के कब्जे से तीन निर्मित(एक तमंचा 12 बोर,एक तमंचा 315 बोर,एक तमंचा 32 बोर)तीन अदद अर्द्ध निर्मित(एक तमंचा 12 बोर,एक तमंचा 315 बोर,एक तमंचा 32 बोर) कुल छह अवैध शस्त्र,सात अर्द्धनिर्मित नाल,दो जिन्दा कारतूस(एक 12 बोर,एक 315 बोर )व एक धौकनी,एक छोटा सिलेण्डर,एक ड्रिल मशीन,हथौडी, कटर,आरी,छह आरी ब्लेड,लोहे की रेती,पेंचकस,बेंच वाइस राड,तैतीस स्प्रिग,एक बण्डल लोहे का तार,पंच, स्क्रू,छेनी आदि भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए।
पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे लोग मिलकर देशी तमंचा व अद्धी बनाने व बेचने का काम करते है।अवैध शस्त्र बनाने के बाद यही बाग में झाड़ियों में गड्डा खोदकर दबा देते है और मौका पाकर बेच देते है।बरामदगी के आधार पर चारो अभियुक्तों को थाना मोहनगंज पुलिस ने समय करीब एक बजकर चालीस मिनट पर रात्रि में गिरफ्तार किया।
पुलिस ने गिरफ्तारी व बरामदगी कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की।उक्त सराहनीय कार्य के लिये पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने पुलिस टीम को 10,000 रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।

Reported By- Ram Ji Mishra 

Published By- Ambuj Mishra