पड़रौना के हरका-हिरनहा गांव में दिखा दुर्लभ हिमालयन गिद्ध, रेस्क्यू के लिए पहुंचा वन विभाग
उप्र के कुशीनगर जिले के पड़रौना क्षेत्र से एक दुर्लभ और रोचक दृश्य सामने आया है। हरका-हिरनहा गांव में काली माता मंदिर परिसर के नीम के ऊँचे पेड़ पर कई दिनों से दुर्लभ हिमालयन गिद्ध बैठा हुआ दिखाई दिया।
कुशीनगर से प्रदीप यादव की रिपोर्ट
कुशीनगर/जनमत न्यूज़। उप्र के कुशीनगर जिले के पड़रौना क्षेत्र से एक दुर्लभ और रोचक दृश्य सामने आया है। हरका-हिरनहा गांव में काली माता मंदिर परिसर के नीम के ऊँचे पेड़ पर कई दिनों से दुर्लभ हिमालयन गिद्ध बैठा हुआ दिखाई दिया। विशाल आकार के इस पक्षी को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
ग्रामीणों के अनुसार, बच्चे और कौए गिद्ध को परेशान कर रहे थे, जिससे वह असहज नजर आ रहा था। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी दैनिक भास्कर को दी, जिसके बाद वन विभाग के उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू का प्रयास शुरू किया। डीएफओ वरुण सिंह के मुताबिक, जैसे ही वनकर्मी नीम के पेड़ पर चढ़े, गिद्ध अचानक ऊँचाई की ओर उड़ गया, जिससे यह साफ हुआ कि वह पूरी तरह उड़ान भरने में सक्षम है।
फिलहाल वन विभाग की टीम इलाके में नजर बनाए हुए है। यदि गिद्ध दोबारा दिखाई देता है और उसे मदद की जरूरत होती है, तो तुरंत रेस्क्यू किया जाएगा।
हिमालयन गिद्ध जैसी दुर्लभ प्रजाति का दिखना जैव विविधता के लिए महत्वपूर्ण है। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि ऐसे पक्षियों को परेशान न करें और तुरंत सूचना दें।

Janmat News 
