कमजोर बाजार के बावजूद रिलायंस पावर के शेयरों में जबरदस्त उछाल, निवेशकों की चांदी
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली है। गुरुवार को कंपनी के शेयरों में 7% से अधिक की उछाल आई और यह बढ़कर 46.87 रुपये पर पहुंच गए। बीते एक महीने में स्टॉक में 21% से ज्यादा का इजाफा हुआ है।

BUSINESS NEWS:
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली है। गुरुवार को कंपनी के शेयरों में 7% से अधिक की उछाल आई और यह बढ़कर 46.87 रुपये पर पहुंच गए। बीते एक महीने में स्टॉक में 21% से ज्यादा का इजाफा हुआ है।
अगर पिछले पांच वर्षों की बात करें, तो रिलायंस पावर के शेयरों ने निवेशकों को चौंका दिया है। 2020 में जहां ये शेयर 2 रुपये के आसपास ट्रेड हो रहे थे, वहीं अब ये 46 रुपये से ऊपर पहुंच चुके हैं — यानी 2000% से अधिक की बढ़ोतरी। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 54.25 रुपये और न्यूनतम स्तर 23.26 रुपये रहा है।
24 अप्रैल 2020 को कंपनी का शेयर मूल्य 2.18 रुपये था, जो अब (24 अप्रैल 2025 को) बढ़कर 46.87 रुपये हो गया है। इसका मतलब यह है कि यदि किसी निवेशक ने उस समय 1 लाख रुपये इन शेयरों में लगाए होते और अब तक होल्ड किया होता, तो आज उस निवेश की कीमत लगभग 21.50 लाख रुपये हो चुकी होती। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 18,400 करोड़ रुपये से अधिक है।
पिछले दो वर्षों में रिलायंस पावर के स्टॉक ने 280% से ज्यादा की छलांग लगाई है। 21 अप्रैल 2023 को इसका भाव 12.01 रुपये था, जबकि 24 अप्रैल 2025 को यह बढ़कर 46.87 रुपये हो गया है। बीते एक वर्ष में भी इसमें 70% से ज्यादा की तेजी देखी गई है।
रिलायंस पावर को लेकर संस्थागत निवेशकों की भी दिलचस्पी बढ़ी है। मार्च 2025 की तिमाही में कोटक म्यूचुअल फंड ने कंपनी के 33.43 लाख शेयर खरीदे हैं। वहीं, ताजा शेयरहोल्डिंग के मुताबिक, 49 म्यूचुअल फंड्स के पास कुल 1,51,98,878 शेयर हैं।
सबसे खास बात यह है कि रिलायंस पावर अब स्टैंडअलोन आधार पर पूरी तरह कर्ज मुक्त हो चुकी है, जो कंपनी की वित्तीय स्थिति को और मजबूत बनाता है।