ओम इंफ्रा ने किया कमाल, निवेशकों को बना गया करोड़पति!

Business News:सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़ी स्मॉलकैप कंपनी ओम इंफ्रा लिमिटेड के शेयरों में हाल ही में हल्का उछाल देखा गया।

ओम इंफ्रा ने किया कमाल, निवेशकों को बना गया करोड़पति!
Published By: Satish Kashyap

Business News:सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़ी स्मॉलकैप कंपनी ओम इंफ्रा लिमिटेड के शेयरों में हाल ही में हल्का उछाल देखा गया। शुक्रवार, 11 अप्रैल को कंपनी के शेयर 117.50 रुपये पर बंद हुए। बीते पांच वर्षों में इस स्टॉक ने 719% तक का दमदार रिटर्न निवेशकों को दिया है। जहां पहले इसके शेयर 14 रुपये के आस-पास थे, वहीं अब यह 117 रुपये के पार पहुंच चुके हैं।

इस कंपनी में दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने भी भरोसा जताया है। उनके पास ओम इंफ्रा के लगभग 24 लाख शेयर हैं, जो कंपनी में 2.49 प्रतिशत हिस्सेदारी को दर्शाता है। ये हिस्सेदारी उनकी इनवेस्टमेंट फर्म Kedia Securities Pvt. Ltd. के माध्यम से है। इसके अलावा, क्वांट म्यूचुअल फंड की भी इस कंपनी में 4.06% हिस्सेदारी है। यह डेटा दिसंबर 2024 तिमाही तक का है।

ओम इंफ्रा के स्टॉक्स ने पिछले दो सालों में 202% का रिटर्न दिया है। 13 अप्रैल 2023 को कंपनी के शेयर जहां 38.86 रुपये पर थे, वहीं 11 अप्रैल 2025 को यह 117.50 रुपये पर पहुंच गए। तीन साल की अवधि में इस स्टॉक में 168% की बढ़त देखी गई है, जबकि चार सालों में यह 403% तक चढ़ा है।

हालांकि, बीते एक साल में इस शेयर में करीब 11% की गिरावट आई है। साथ ही, पिछले 6 महीनों में 28% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है। 14 अक्टूबर 2024 को जहां शेयर की कीमत 164.20 रुपये थी, वहीं अब यह घटकर 117.50 रुपये रह गई है।

साल 2025 की शुरुआत से अब तक, ओम इंफ्रा के शेयर में लगभग 27% की गिरावट आई है। वहीं, पिछले तीन महीनों में भी यह स्टॉक करीब 20% टूट चुका है।

इस स्मॉलकैप स्टॉक का 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 227.90 रुपये और न्यूनतम स्तर 94 रुपये रहा है।

कुल मिलाकर, भले ही हालिया समय में इसमें गिरावट आई हो, लेकिन लंबे समय के निवेशकों के लिए ओम इंफ्रा अब भी एक मजबूत मल्टीबैगर की छवि बनाए हुए है।