रोहित शर्मा की धमाकेदार वापसी, चेन्नई के खिलाफ खेली नाबाद 76 रन की पारी

मुंबई इंडियंस के अनुभवी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने आखिरकार आईपीएल 2025 में अपनी दमदार वापसी की। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने 45 गेंदों में नाबाद 76 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। उनकी इस इनिंग की बदौलत एमआई ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की।

रोहित शर्मा की धमाकेदार वापसी, चेन्नई के खिलाफ खेली नाबाद 76 रन की पारी
Published By: Satish Kashyap

IPL 2025:मुंबई इंडियंस के अनुभवी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने आखिरकार आईपीएल 2025 में अपनी दमदार वापसी की। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने 45 गेंदों में नाबाद 76 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। उनकी इस इनिंग की बदौलत एमआई ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की।

इस सीजन रोहित इम्पैक्ट प्लेयर की भूमिका निभा रहे हैं और उन्होंने स्वीकार किया कि यह भूमिका उनके लिए आसान नहीं रही। रोहित ने कहा, "पूरे 20 ओवर डगआउट में बैठने के बाद सीधे बैटिंग करना थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन टीम को जो ज़रूरत है, मैं उसे पूरा करने के लिए तैयार हूं।"

इस दौरान उन्होंने मौजूदा कप्तान हार्दिक पंड्या को इशारों में एक अहम संदेश भी दिया। रोहित ने कहा, “हमने इस विषय पर चर्चा की थी, और मुझे लगता है कि 2-3 ओवर से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता, लेकिन 17 ओवर फील्डिंग न करके सीधे बैटिंग करना चुनौतीपूर्ण होता है।”

रोहित शर्मा से वानखेड़े स्टेडियम में उनके नाम पर बने स्टैंड को लेकर भी सवाल किया गया। इस पर उन्होंने भावुक होकर कहा, “यह मेरे लिए एक बहुत बड़ा सम्मान है। कभी मैं यहां एक दर्शक के रूप में आता था, और अब उसी स्टेडियम में मेरे नाम पर स्टैंड होगा – यह किसी सपने से कम नहीं। मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि कैसा महसूस कर रहा हूं।”

रोहित ने कहा कि टीम सही समय पर लय में आ रही है और लगातार तीन जीत आत्मविश्वास को बढ़ा रही हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनका लक्ष्य हमेशा मैदान पर टिके रहकर टीम को जीत दिलाना रहा है।