पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश के पैर में लगी गोली
जिले के लालगंज क्षेत्र के सराय राजू गांव के पास सोमवार रात पुलिस और एक कुख्यात बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई।
प्रतापगढ़/जनमत। जिले के लालगंज क्षेत्र के सराय राजू गांव के पास सोमवार रात पुलिस और एक कुख्यात बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस को सूचना मिली कि एक शातिर बदमाश लूट की फिराक में इलाके में घूम रहा है। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गांव के समीप जंगल में घेराबंदी कर दी। इसी दौरान खुद को घिरा देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के बाएं पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश की पहचान कोला का वन निवासी 22 वर्षीय सलमान पुत्र अब्दुल हमीद के रूप में हुई है, जो लूट, छिनैती और चोरी के कुल 14 मुकदमों में वांछित चल रहा है। 50 हजार का इनामी सलमान इतना शातिर है कि उस पर पहले 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था और एसटीएफ उसे जेल भी भेज चुकी है। जानकारी के अनुसार, यह बदमाश महज एक सप्ताह पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया था और एक बार फिर अपराध की राह पर लौट आया था। क्षेत्राधिकारी राम सूरत सोनकर ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान बदमाश को पकड़ लिया गया और घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस का मानना है कि सलमान क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में था, लेकिन समय रहते उसकी योजना को नाकाम कर दिया गया। मौके से एक तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Janmat News 
