WWE में फिर साथ नजर आ सकते हैं जॉन सीना और द रॉक, फैंस को मिलेगा बड़ा सरप्राइज

:WWE प्रेमियों के लिए एक बेहद रोमांचक अपडेट सामने आया है। खबर है कि जॉन सीना और द रॉक इस साल फिर एक साथ स्क्रीन पर वापसी कर सकते हैं।

WWE में फिर साथ नजर आ सकते हैं जॉन सीना और द रॉक, फैंस को मिलेगा बड़ा सरप्राइज
Published By: Satish Kashyap

Sports News:WWE प्रेमियों के लिए एक बेहद रोमांचक अपडेट सामने आया है। खबर है कि जॉन सीना और द रॉक इस साल फिर एक साथ स्क्रीन पर वापसी कर सकते हैं। यह जानकारी WWE के पूर्व कर्मचारी जोनाथन कोचमैन ने अपने पॉडकास्ट 'कोच एंड ब्रो शो' में साझा की।

कोचमैन ने दावा किया है कि उन्हें एक भरोसेमंद स्रोत से पता चला है कि सीना और द रॉक 2025 की गर्मियों के अंत तक किसी बड़े WWE इवेंट में एक साथ दिखाई दे सकते हैं। उन्होंने कहा, “मुझे यह जानकारी दी गई है कि जॉन सीना और द रॉक को साल के अंत तक एक साथ ऑन-स्क्रीन लाने की योजना बन रही है।”

द रॉक की वापसी और सीना का नया किरदार

ज्ञात हो कि WWE एलिमिनेशन चैंबर 2025 में द रॉक ने WWE में धमाकेदार वापसी की थी और कंपनी की कहानी की दिशा ही बदल दी थी। उन्होंने जॉन सीना को भी एक नया रूप दे दिया, जहां वह हीरो से विलेन की भूमिका में नजर आए। उस इवेंट में द रॉक, सीना और ट्रैविस स्कॉट ने मिलकर कोडी रोड्स पर हमला किया था।

हालांकि इसके बाद द रॉक किसी भी WWE शो में नजर नहीं आए, यहां तक कि रेसलमेनिया 41 में भी उनकी गैरमौजूदगी रही। द रॉक ने खुद यह स्पष्ट किया था कि उनकी मौजूदगी से सीना और रोड्स की स्टोरीलाइन का फोकस बदल जाता, इसलिए उन्होंने खुद को पीछे रखा।

सीना बने 17 बार के वर्ल्ड चैंपियन

रेसलमेनिया 41 में जॉन सीना ने कोडी रोड्स को हराकर अपना 17वां वर्ल्ड टाइटल जीत लिया, जिससे वह इतिहास रचने वाले पहले सुपरस्टार बन गए। इसके बाद उन्होंने बैकलैश में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ सफलतापूर्वक अपना खिताब बचाया।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या सीना उस शख्स से टकराएंगे जिसने उन्हें "खलनायक" की छवि दी—यानि खुद द रॉक।

क्या यह जॉन सीना का आखिरी मुकाबला होगा?

इस बीच एक और खबर यह है कि WWE जॉन सीना के संभावित फाइनल मैच के लिए तैयारी कर रही है। कंपनी चाहती है कि सीना का आखिरी मुकाबला बेहद यादगार हो, और हो सकता है कि द रॉक ही उनके अंतिम प्रतिद्वंदी बनें।