फसलों के उचित मूल्य और आवारा पशुओं से राहत की मांग को लेकर किसानों ने 17 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

रायबरेली में किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 17 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। किसानों ने इसमें बढ़ती उत्पादन लागत, फसलों के उचित मूल्य की कमी, आवारा पशुओं से हो रहे नुकसान और महंगी बिजली जैसी समस्याओं का विस्तार से उल्लेख किया।

फसलों के उचित मूल्य और आवारा पशुओं से राहत की मांग को लेकर किसानों ने 17 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा
REPORTED BY - MAHATAB KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली/जनमत न्यूज। प्रदेश के किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की है। रायबरेली में किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 17 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। किसानों ने इसमें बढ़ती उत्पादन लागत, फसलों के उचित मूल्य की कमी, आवारा पशुओं से हो रहे नुकसान और महंगी बिजली जैसी समस्याओं का विस्तार से उल्लेख किया।

ज्ञापन में किसानों ने मांग की है कि गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹450 प्रति क्विंटल घोषित किया जाए और छोटे एवं सीमांत किसानों के सभी कृषि ऋण माफ किए जाएं। उन्होंने स्मार्ट मीटर प्रणाली समाप्त कर रियायती बिजली देने तथा आवारा पशुओं से फसल बचाने के लिए ठोस नीति बनाने की भी मांग की।

इसके साथ ही किसानों ने फसल बीमा योजना में सुधार, कृषि इनपुट पर टैक्स में छूट, एमएसपी को कानूनी दर्जा देने और वृद्ध किसानों के लिए किसान पेंशन योजना लागू करने की बात कही।
ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि ₹6,000 से बढ़ाकर ₹12,000 प्रतिवर्ष की जाए तथा किसानों पर दर्ज झूठे मुकदमे वापस लिए जाएं।

किसानों का कहना है कि यदि इन मांगों पर सरकार जल्द कार्रवाई करती है, तो प्रदेश का कृषक वर्ग आत्मनिर्भर बनेगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई मजबूती मिलेगी। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि ज्ञापन को मुख्यमंत्री कार्यालय तक भेजा जाएगा ताकि किसानों की समस्याओं का शीघ्र समाधान हो सके।