अतुल सिंह ने ऊँचाहार में किया जनसंपर्क, कहा – जनता मेरा परिवार, हर सुख-दुख में रहूंगा साथ

अतुल सिंह ने कहा कि अब जनता भाजपा सरकार से ऊब चुकी है और “वोट चोर, गद्दी छोड़” का नारा गांव-गांव में गूंज रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य और किसान हित की योजनाएं ठप पड़ी हैं, ऐसे में कांग्रेस ही जनता की सच्ची हितैषी पार्टी है जो जन समस्याओं को लेकर लगातार मैदान में संघर्ष कर रही है।

अतुल सिंह ने ऊँचाहार में किया जनसंपर्क, कहा – जनता मेरा परिवार, हर सुख-दुख में रहूंगा साथ
REPORTED BY - MAHATAB KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली/जनमत न्यूज़। कांग्रेस प्रदेश सचिव एवं पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह ने ऊँचाहार विधानसभा क्षेत्र के हरदो सरायं, चड़रई, कलपी का पुरवा, सांवापुर नेवादा, पचखरा और तिवारी का पुरवा सहित कई गांवों में चौपाल लगाकर जनसंपर्क अभियान चलाया। ग्रामीणों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि ऊँचाहार की जनता उनका परिवार है और वे हर परिस्थिति में जनता के साथ खड़े रहेंगे।

खराब मौसम और लगातार बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी पर उन्होंने कहा कि यह जनता के भरोसे और प्रेम का प्रतीक है। उन्होंने वर्तमान विधायक और सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि क्षेत्र में सड़कें टूटी हैं, नालियां जाम हैं, किसान छुट्टा जानवरों से परेशान हैं और वृद्धा व विधवा पेंशन महीनों से नहीं मिल रही। यह सब सरकार की निष्क्रियता और संवेदनहीनता का परिणाम है।

अतुल सिंह ने कहा कि दो दिन की बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया, खासकर धान की फसल को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने मांग की कि सरकार किसानों को तत्काल मुआवजा दे।

उन्होंने आगे कहा कि अब जनता भाजपा सरकार से ऊब चुकी है और “वोट चोर, गद्दी छोड़” का नारा गांव-गांव में गूंज रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य और किसान हित की योजनाएं ठप पड़ी हैं, ऐसे में कांग्रेस ही जनता की सच्ची हितैषी पार्टी है जो जन समस्याओं को लेकर लगातार मैदान में संघर्ष कर रही है।

रायबरेली, ऊँचाहार, कांग्रेस, अतुल_सिंह, जनसंपर्क, किसानों_की_समस्या, भाजपा_विरोध, जन_आक्रोश, जनमत_न्यूज़