प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज में लापरवाही: डॉक्टरों की भारी कमी, मरीजों को हो रही परेशानी
डॉ.सोनेलाल पटेल स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, प्रतापगढ़ में डॉक्टरों की भारी कमी से मरीजों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि रेडियोलॉजी विभाग समेत लगभग सभी प्रमुख विभाग डॉक्टरों की भारी कमी से जूझ रहे हैं।

प्रतापगढ़/जनमत न्यूज। डॉ.सोनेलाल पटेल स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, प्रतापगढ़ में डॉक्टरों की भारी कमी से मरीजों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि रेडियोलॉजी विभाग समेत लगभग सभी प्रमुख विभाग डॉक्टरों की भारी कमी से जूझ रहे हैं। मेडिकल कॉलेज में मौजूद अल्ट्रासाउंड की चार मशीनों में से केवल एक मशीन से ही सुबह दो बजे तक जांच की जाती है। जबकि प्रतिदिन सैकड़ों मरीज अल्ट्रासाउंड के लिए पहुंचते हैं, ऐसे में मरीजों को कई-कई हफ्ते मेडिकल कॉलेज के चक्कर काटने पड़ते हैं।
मेडिकल कॉलेज के सीएमएस शैलेन्द्र कुशवाहा ने ऑफ कैमरा स्वीकार किया कि रेडियोलॉजिस्ट की कमी के कारण सेम-डे अल्ट्रासाउंड संभव नहीं हो पाता। रेडियोलॉजी विभाग की बदहाल स्थिति का आलम यह है कि वहां न तो मरीजों के बैठने की कोई व्यवस्था है और न ही पीने के पानी की सुविधा। यहां तक कि स्टाफ और गार्ड के लिए भी बैठने की जगह नहीं है।
मरीजों के परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि मेडिकल कॉलेज के कुछ डॉक्टर बाहरी दवा प्रतिनिधियों की सेटिंग के चलते कमीशन के लालच में बाहर की महंगी दवाएं लिखते हैं।
आयुष्मान योजना के तहत भर्ती मरीजों की स्थिति भी चिंताजनक है। आयुष्मान वार्ड में न तो एसी है और न ही गर्मी से राहत के कोई प्रबंध हैं, जिससे मरीजों को अत्यधिक परेशानी हो रही है।
जब इस मामले में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल विनोद कुमार पांडे से बात की गई तो उन्होंने कहा कि, "दूसरा वार्ड तैयार हो चुका है, जल्द ही आयुष्मान वार्ड को शिफ्ट किया जाएगा। साथ ही, सभी कमियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। अगर कोई लापरवाही सामने आती है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।"