बलरामपुर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को खिलाई गई दवा, अधिकारियों ने खुद खाकर किया शुभारंभ

बलरामपुर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 1 से 15 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की खुराक दी गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी और नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने दवा खाकर अभियान की शुरुआत की।

बलरामपुर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को खिलाई गई दवा, अधिकारियों ने खुद खाकर किया शुभारंभ
Reported BY- Gulam Navi, Published By- A.K. Mishra

बलरामपुर/जनमत न्यूज़:-  जिले में सोमवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के तहत 1 से 15 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल 400 मि.ग्रा. की दवा खिलाने का अभियान शुरू हुआ। अभियान का शुभारंभ नगर क्षेत्र स्थित सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज (निकट रोडवेज बस स्टॉप) में किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी और नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने स्वयं दवा खाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार चौधरी, डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव, डॉ. मीनाक्षी चौधरी समेत कई स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में छात्रों को कृमि मुक्ति के महत्व के बारे में बताया गया और बालिकाओं के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य केपी यादव, नगर क्षेत्र से डॉ. सुरेंद्र कुमार दुबे, फार्मासिस्ट समीर अहमद सिद्दीकी व इंद्रेश कुमार वर्मा, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के प्रबंधक सीतांशु रजत, जिला कार्यक्रम प्रबंधक शिवेंद्र मणि त्रिपाठी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी अरविंद मिश्रा, आयुष्मान भारत कोऑर्डिनेटर और अन्य लोग उपस्थित रहे।