कौशाम्बी में गोवंश हत्या कांड का खुलासा, मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार
देर शाम हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई बीते 15 दिसंबर को फकीराबाद गांव में किसान की गाय को चोरी कर काटे जाने और उसके अवशेष कुएं में फेंके जाने की घटना के संबंध में की गई है।
कौशाम्बी से राहुल भट्ट की रिपोर्ट —
कौशाम्बी/जनमत न्यूज। जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र में गोवंश हत्या की सनसनीखेज घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। देर शाम हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई बीते 15 दिसंबर को फकीराबाद गांव में किसान की गाय को चोरी कर काटे जाने और उसके अवशेष कुएं में फेंके जाने की घटना के संबंध में की गई है।
बताया गया कि 15 दिसंबर को सराय अकिल थाना क्षेत्र के फकीराबाद गांव निवासी शिवप्रसाद की गाय, जो खूंटे से बंधी हुई थी, अज्ञात बदमाशों द्वारा ले जाकर काट दी गई थी। बाद में उसकी खाल और हड्डियों को कुएं में फेंक दिया गया था। घटना सामने आने के बाद इलाके में भारी आक्रोश फैल गया था। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देश पर सराय अकिल थानाध्यक्ष वीर प्रताप सिंह ने तत्काल एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी थी।
जांच के दौरान पुलिस ने जब तहकीकात का दायरा बढ़ाया तो गांव के ही सरताज उर्फ ताज, निहाल, कैश उर्फ मोनू और खालिद उर्फ गांठे के नाम सामने आए। इसी बीच शुक्रवार की शाम मुखबिर खास से सूचना मिली कि उस्मानपुर से हसनपुर लिंक मार्ग पर पुरखास गांव के पास शकील अहमद की बाग में कुछ लोग बैठे हैं और दोबारा ऐसी ही घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हो गई और मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश सरताज के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं उसका साथी निहाल भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे भी दबोच लिया।
घटना की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी चायल अभिषेक सिंह ने बताया कि घायल अभियुक्त को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ में गाय काटने की घटना को कबूल कर लिया है। उन्होंने बताया कि मामले में शामिल दो अन्य अभियुक्त अभी फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए लगातार दबिश दी जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से एक अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, रस्सी और चापड़ बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Janmat News 
