जालौन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सौगात, उरई में बनेगा केंद्रीय विद्यालय

शिक्षा के क्षेत्र में यह कदम जालौन के लिए ऐतिहासिक साबित होगा, जिससे स्थानीय विद्यार्थियों को अब बड़े शहरों की तरह केंद्रीय विद्यालय की आधुनिक और राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा अपने ही जिले में प्राप्त होगी।

जालौन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सौगात, उरई में बनेगा केंद्रीय विद्यालय
REPORTED BY - VISHNU PANDAY, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

जालौन/जनमत न्यूज़। जनपद जालौन को शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सौगात के रूप में उरई के बडेरा मौजा में अब केंद्रीय विद्यालय स्थापित किया जाएगा। इस घोषणा से न केवल जनपद के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का नया अवसर मिलेगा, बल्कि जिले का नाम भी देश के 57 नए केंद्रीय विद्यालयों की सूची में शामिल हो गया है।

शिक्षा के क्षेत्र में यह कदम जालौन के लिए ऐतिहासिक साबित होगा, जिससे स्थानीय विद्यार्थियों को अब बड़े शहरों की तरह केंद्रीय विद्यालय की आधुनिक और राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा अपने ही जिले में प्राप्त होगी।

बताया जा रहा है कि इस उपलब्धि के पीछे सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा के निरंतर प्रयासों का परिणाम है, जो वर्ष 2017 से इसके लिए लगातार प्रयासरत थे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जनपद को यह सौगात देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

स्थानीय शिक्षाविदों और अभिभावकों ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि केंद्रीय विद्यालय की स्थापना से बच्चों को बेहतर शैक्षिक वातावरण और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में बड़ा लाभ मिलेगा।